एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शेड्यूल जारी होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि वे पाकिस्तान से की टीम से तीन बार भिड़ना चाहते हैं. मगर उसके लिए टीम को एक–एक करके कदम आगे बढ़ाने की सलाह दी गई है. आपको बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से शुरू हो रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकबाला पाकिस्तान और नेपाल के बीच में खेला जाएगा. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच का पहला मुकबाला 2 सितंबर को खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान की टीम अगर ग्रुप स्टेज पार जाती है तो दोनों ही टीमें एक बार फिर से सुपर-4 में आपस में भिड़ सकती है. अगर दोनों टीमें सुपर-4 से भी आगे बढ़ जाती है तो फिर दोनों टीमों का मुकाबला फाइनल में देखने को मिलने वाला है.
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा और पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. एशिया कप के शेड्यूल पर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के खिलाफ तीन बार भिड़ने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि एशिया कप का शेड्यूल आखिरकार जारी हो गया है और हमें पाकिस्तान के खिलाफ तीन बार खेलने के लिए सुपर 4 को क्वालिफाई करना होगा. द्रविड़ ने कहा कि मुझे पता है कि हम शुरुआती दो मैच पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेलने जा रहे हैं, इसलिए अभी हमें उसी पर ध्यान देने की जरूरत है. साथ उन्होंने कहा कि हमें देखने वाली बात यह होगी कि टूर्नामेंट कहां तक जाता है. अगर हम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचते हैं तो इस बात की उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ एक बार और भिड़ंत हो. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने की संभावना जताई है.
बता दें कि इस बार का एशिया कप 50 ओवर का होने वाला है. इस बार छः टीमें भाग ले रही है. जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम शामिल हैं. बता दें कि कुल 13 मैच खेले जाएँगे. भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में शामिल है. भारत की ग्रुप में नेपाल की टीम है. ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है. इस टूर्नामेंट को लेकर यह भी बताया गया है कि सभी टीमें ग्रुप की टीम के खिलाफ एक–एक मैच खेलगी. ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेगी. सुपर-4 राउंड में अंकतालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे भारत और पाकिस्तान के बीच अधिकतम 3 मैच हो सकते हैं.
Asia Cup 2023 Schedule(राउंड नंबर-1)
- 30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
- 31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
- 2 सितंबर– भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी
- 3 सितंबर– बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
- 4 सितंबर– भारत बनाम नेपाल, कैंडी
- 5 सितंबर – नेपाल बनाम अफगानिस्तान
सुपर-4
- 6 सितंबर – ए1 बनाम बी2, लाहौर
- 9 सितंबर – बी1 बनाम बी2, कैंडी
- 10 सितंबर – एआई बनाम ए2, कैंडी
- 12 सितंबर – ए2 बनाम बी1, दांबुला
- 14 सितंबर – ए1 बनाम बी1, दांबुला
- 15 सितंबर – ए2 बनाम बी2, दांबुला
- 17 सितंबर – फाइनल