Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीकी टीम पर कसा शिकंजा , क्या हो जायेगा भारत का रास्ता साफ ?

Bihari News

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बिच तिन टेस्ट मैचों की सीरिज जा दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बता दे की यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया हैं. जहां दूसरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिख रहा है और साथ ही साउथ अफ्रीका के मुकाबले मजबूत भी नजर आ रही हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बिच हो रहे इस टेस्ट मैच में भारतीय लोगों की भी दिलचस्पी काफी बढ़ी हुई है. जिसका कारण यह है कि अगर इस सीरिज में ऑस्ट्रेलिया के हाथो साउथ अफ्रीका की हार होती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचना भारत के लिए और आसान हो जायेगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपना 100वां टेस्ट खेल रहे वार्नर ने शानदार दिहरा शतक जड़ दिया , हालांकि इसके बाद वह रिटायर्ड हो गए और इसी के साथ दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया को 197 रनों तक पहुंचने में मद्दद की. वहीं, अगर बात करे इस सीरिज के पहले टेस्ट मैच की तो, पहले दिन साउथ अफ्रीका की टीम 189 के स्कोर के साथ ऑलआउट हो गयी थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के द्वारा पहले दिन एक विकेट खोकर 45 रन बनाया गया था. इसके साथ ही अगर दोनों दिनों को जोड़ कर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर पर नजर डाले तो, दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर कुल 386 रन बनाए गए. जिनमें से ट्रैविस हेड 48 रनों पर जबकि एलेक्स कैरी 9 रनों पर नॉटआउट लौटे हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वार्नर के लिए मैचा का दूसरा दिन बेहद ख़ास रहा. उन्होंने कुल 254 गेंद खेलकर 200 रन बनाए और इसी के साथ इन्होने अपने नाम दोहरा शतक कर लिया . इस दौरान वार्नर ने 200 रनों में 16 चौके और 2 छक्के लगाये. बता दे कि वार्नर के द्वारा लगाए गए इस शतक के साथ उनका नाम 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के महज दुसरे बल्लेबाज की सूचि में शामिल हो गया है. उनसे पहले यह कारनामा जो रूट के द्वारा किया जा चूका है जो इंग्लैंड के कप्तान हैं. हालांकि, इंजरी के कारण वार्नर , रूट के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ नही पाए.

वहीं अगर पहले दिन में साउथ अफ्रीका के द्वारा बनाये गए रनों की बात करे तो, साउथ अफ्रीका पहले दिन महज 189 रनों पर सिमट गयी थी. वहीं, यह मैच भारत के लिए इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि अगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल करता है तो भारत का ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का चांस बढ़ जायेगा.

Leave a Comment