Placeholder canvas

बिहार में लेट से ऑफिस आने वालों पर लगेगी लगाम, कटेगा आकस्मिक अवकाश

Bihari News

बिहार में अब देर से ऑफिस आने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं होगी. वैसे कर्मचारी जो ऑफिस समय पर नही पहुँचते हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा. बता दे कि बिहार सरकार के सभी विभागों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में बायोमीटरिक हाजिरी को लेकर काफी सख्त हो गयी है. राज्य सरकार के द्वारा सभी प्रखंड, जिला, प्रमंडल, और मुख्यालय स्तर के सभी ऑफिस के कर्मचारियों को यह निर्देश दे दिया है कि अब ऑफिस में लेट आने पर उमके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा. इसलिए वे अपने समय का पालन करें. जानकारी के लिए बता दे कि वैसे कर्मचारी जो ऑफिस लेट आयेंगे उनके आधे दिन की छुट्टी काट ली जाएगी. बता दे कि इस पर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर बी राजेन्दर के द्वारा यह स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों को महीने में केवल दो दिन लेट से आने की छुट दी जाएगी. वहीं वैसे कर्मचारी जो बिना अनुमति कार्यालय में निर्धारित समय से एक घंटे बाद कार्यालय में उपस्थित होते हैं तो, उस कर्मचारी की आकस्मिक छुट्टी से आधे दिन की छुट्टी को काट लिया जायेगा.

इसके साथ ही कई ऐसे कर्मचारी भी होते हैं , जो ऑफिस में लगातार कई बार लेट उपस्थिति दर्ज करते हैं. वैसे कर्मचारियों के लिए सक्षम प्राधिकार के द्वारा उनके खिलाफ अनुशासनिक कारवाई शुरू करेगी. ताकि उनके लेट आने की इस आदत को सुधार जा सकें. हालांकि राज्य सरकार के द्वारा जारी किये गये इस निर्देश में यह भी साफ़ तौर पर कहा गया है कि कभी कर्मचारी के साथ कुछ इमरजेंसी जैसी चीजें घटित होती हैं तो वे सक्षम प्राधिकार से पहले अनुमति लेते हुए महीने में अधिकतम दो दिन ऑफिस में लेट पहुँच सकतें हैं. अगर राज्य सरकार के द्वारा दिए गये इन निर्देशों का पालन नही किया गया और कर्मचारी ऑफिस में लेट आते रहे तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा.

Leave a Comment