दोस्त, फ्रेंड्स, साथी , ये सभी वे शब्द है जिनका आपके जिंदगी में बहोत महत्वपूर्ण स्थान होता है. जब किसी को आप पर भरोषा न हो तो, दोस्त ही एक ऐसा होता है जो आप पर हमेशा भरोसा करता है. वहीं हमारे जीवन में दोस्त तो कई होते है पर कुछ दोस्त ऐसे होते है जिनकी तुलना बाकि दोस्तों से नहीं की जा सकती हैं. हमें दोस्तों के साथ बिताया हर पल अपनी पूरी जिंदगी याद रहता हैं. लेकिन बात जब ‘बिहारी दोस्तों‘ की आये तो, दोस्ती और भी खुबसूरत बन जाती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि मैंने बिहारी दोस्तों का ही नाम क्यूँ लिया. क्योंकि दोस्त तो वे सभी होते है जो हमेशा हमारा साथ निभाते है. तो, मैं आपको बता दूँ कि दोस्ती तो सभी बराबर होती है, पर अगर आपके जीवन में बिहारी दोस्त होते है तो, आपके जीवन में अलग खुशी होती हैं. चलिए हम आपको विस्तार से बताते है कि मैं इस तरह की बातें क्यूँ कर रही हूँ. आखिर हमारे जीवन में बिहारी दोस्त होने के क्या फायदे होते हैं.
आम तौर पर आपने अपने गैर बिहारी दोस्तों से सुना होगा कि वे ‘मैं ‘ का इस्तमाल ज्यादा करते हैं. लेकिन अगर आपके पास बिहारी दोस्त होंगे तो, आप उनके मुंह से हमेशा ‘ हम‘ शब्द का प्रयोग करते हैं. वे कुछ भी बोलेंगे तो ‘मैं‘ का इस्तमाल न कर के ‘हम‘ का करते हैं. हमारा बिहारी दोस्त होने का दूसरा फायेदा यह होता है कि वे हमें हमेशा अपडेट रखते हैं. बिहारी दोस्तों को प्रतिदिन अखबार पढने की आदत होती है . और बात तो तब आती है जब उनसे पॉलिटिक्स से जुड़ी बातें की जाए. आपके बिहारी दोस्त आपको पॉलिटिक्स से जुड़ी सभी बातें बतायेंगे. वहीं वैसे भोजपुरी जोक्स जो हमें नही समझ आते वे हमें हमारे भोजपुरी दोस्त समझा देते हैं. इससे भी बड़ी बात यह है कि वे हमें उन गानों का मतलब समझाते है जिसपर हम मस्त होकर नाचते हैं. अगर आपके दोस्त बिहारी है तो आपको किसी भी बात का टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. क्योंकि उनके पास हमेशा कोई न कोई जुगाड़ होता है जिससे वे आपकी परेशानी को झट से दूर भगा देते हैं. हमारे बिहारी दोस्तों के चाचा, मामा, फूफा, फुआ, दीदी सभी लोग हर क्षेत्र में मौजूद होते हैं , जिनकी मदद से वे हमारे सारे परेशानियों का हल ढूंढ लेते हैं.
आपको बता दे कि बिहारी दोस्त कभी निराश नहीं होते. आपने अपने आस–पास भी देखा होगा कि आईपीएस, आईएएस, जैसी चीजों के लिए सबसे ज्यादा प्रोत्साहन आपको आपके बिहारी दोस्त ही देते होंगे. बिहारी दोस्त ऐसे होते है , जिनका मजाक फ्रेंड्स ग्रुप में सबसे ज्यादा बनाया जाता है. फिर भी वे सिर्फ हँसते रहते है वो भी बिना कुछ बोले. भले ही बिहारी दोस्त आपकी बातों पे हँसते रहते हो लेकिन अगर इनकी नॉलेज की बात की जाए तो उसका कोई जोर नहीं होता. उन्हें हिस्ट्री के सभी डेट्स तक याद होते हैं और साथ ही वे हमें वो बातें बता देते है , जो हमने कभी सुनी नहीं होती हैं. वहीं अगर आप महफ़िल में बैठे हो तो, आपके बिहारी दोस्त माहौल में मजाकिया रस घोलने का काम करते हैं. वे अपनी भाषाशैली से ही सभी को अपना दोस्त बना लेते हैं. बिहारी दोस्त लॉन्ग टर्म की बातों पर ज्यादा फैसला करते हैं. ये फैसला लेने में ज्यादा सोचते हैं. अगर आपके पास भी बिहारी दोस्त है तो, आप बहोत लकी है. क्योंकि उनके होते आपको किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ सकता .