Placeholder canvas

भारतीय टीम को बड़ा झटका वनडे टीम इंडिया से बाहर हुआ ये स्टार प्लेयर

Bihari News

भारतीय टीम को वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे शुरू होने से पहले एक बहोत बड़ा झटका लगा है | इस सीरीज के आगाज से पहले भारतीय खेमे से बहोत बड़ी खबर सामने आई है | टेस्ट मुकाबले में वेस्ट इंडीज को पटखनी देने वाला यह खिलाडी अब नही होगा वनडे टीम का हिस्सा आपको बता दे की , भारतीय टीम अभी वेस्ट इंडीज दौरे पर है और वहां टीम इंडिया दो टेस्ट तीन वनडे और पांच टी 20 मुकाबले खेलना है , टेस्ट मुकाबले में भारत में वेस्ट इंडीज को चारों खाने चित कर दिया है वहीं वनडे मुकाबला 27 जुलाई शाम 7 बजे से शुरू होगा | वनडे शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक बहोत बड़ा झटका लगा है | टेस्ट मुकाबले में वेस्ट इंडीज को परेशान करने वाला यह गेंदवाज अब वनडे सीरीज का हिस्सा नही है | आप को बता दे की भारतीय टीम और वेस्ट इंडीज के बिच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज ब्रिज टाउन में खेला जाएगा यह मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा | वही भारतीय टीम इस सीरीज के जरिये अपने वनडे वर्ल्ड कप का बिगुल भी फुकेगी | आपको बता दे की वो गेंदवाज और कोई नही बल्कि मोह्हमद सिराज हैं | मोह्हमद सिराज ने अपनी सूझ बुझ से टेस्ट में बेहतरीन गेंदवाजी का नज़ारा पेस किया था सिराज ने दुसरे टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज के पांच बल्लेवाजो को आउट किया था | इस तेज गेंदवाज ने 23.4 ओवर में 60 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किये थे |


मोहमद सिराज के कैरिअर पर नज़र डाले तो अभी तक सिराज ने 21 टेस्ट में 59 विकेट अपने नाम किये हैं जबकि उनका एवरेज 29.83 का और स्ट्राइक ररेट 54 .66 का रहा है | इसके अलावा सिराज ने 24 वनडे और 8 टी 20 मैच खेल चुके है | साथ मोहमद सिराज आईपीएल के 79 मुकाबले खेल चुके है | आईपीएल में सिराज रॉयल चल्लेंगेर्स बंगोलोर का हिसा है इससे पहले वे सनराइज हैदराबाद के भी खेल चुके है |
दरअसल हुआ यू की टेस्ट सीरीज के बाद रविचन्द्र अश्विन , अजिक्या रहाने , केस भरत और नवदीप सैनी अपने घर लौट रहे थे तो इनके साथ ही मोह्हमद सिराज भी हम वतन लौट आए है बताया जा रहा की मोह्हमद सिराज को वर्ल्ड कप के आराम दे दिया गया है | सिराज की गैर मौगुदगी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तेज गेंदवाज का नेतृत्त्व शार्दुल ठाकुर के हाथों में होगी |

Leave a Comment