Placeholder canvas

भारतीय क्रिकेट टीम के सामने बड़ा संकट!

Bihari News

एशिया कप दो हजार तेइस में भारत और पाकिस्तान के बीच दस सितंबर को खेला जा रहा सुपर फोर का मुकाबला पहले दिन पूरा नहीं हो पाया है, बारिश के कारण भारतीय पारी के सिर्फ चोबीस दशमलव एक ओवर ही हो सका और बारिश ने खलल डाल दिया, हालांकि इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है यानी सोमवार को अब यह मुकाबला अपने समयानुसार तीन बजे खेला जाएगा, इससे टीम इंडिया के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है, दरअसल अब भारत को लगातार तीन दिन मुकाबले खेलने होंगे, व्हाइट बॉल क्रिकेट के इतिहास में यह काफी अनोखा वाकिया है, दो दिन लगातार किसी टीम का मैच खेलना तो सभी फैंस ने देखा है, लेकिन यहां टीम इंडिया को लगातार तीन दिन मैच खेलना होगा.

भारतपाकिस्तान का यह मुकाबला दस सितम्बर को होना था लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला रिजर्व डे पर चला गया अब यह मुकाबला ग्यारह सितंबर को पूरा होना है वहीं बारह सितंबर को टीम इंडिया को अपना सुपर फोर का दूसरा मुकाबला भी खेलना है जिसमें श्रीलंका से उसका सामना होना है, यानी लगातार तीन दिन अब टीम इंडिया को खेलना है. यह तब और मुश्किल हो जाता है जब भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इंजरी के बाद लौटे हैं, हार्दिक पांड्या भी लगातार वर्कलोड मैनेजमेंट पर काम करते रहते हैं. ऐसे में लगातार तीन दिन खेलने से भारतीय टीम के लिए मुश्किल कहीं बढ़ ना जाएं इस बात का संदेह होने लगा है.

इससे पहले इसी टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में बारिश के कारण कोई परिणाम नहीं निकल पाया था इसको देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस महामुकाबले के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला किया था, वहीं अन्य सुपर फोर के मैच भी कोलंबो में ही होने हैं लेकिन किसी भी मैच को रिजर्व डे नहीं मिला. इसके अलावा सत्रह सितंबर को यहीं होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है, इस मैच की बात करें तो पहले दिन भारतीय टीम ने चोबीस दशमलव एक ओवर में दो विकेट खोकर एक सौ सैतालिस रन बना लिए थे, विराट कोहली आठ और केएल राहुल सत्रह रन बनाकर क्रीज पर थे, यहीं से अब रिजर्व डे पर भारत की पारी शुरू होगी.

अगर रिजर्व डे के इतिहास की बात करें तो यह भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है, अभी तक टीम इंडिया ने दो बार रिजर्व डे पर खेला है और दोनों बार उसे हार मिली है, यह दोनों ही मुकाबले भारतीय टीम के लिए अहम थे, सबसे पहले साल दो हजार उन्नीस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला रिजर्व डे पर गया था और उस मैच में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी, उसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दो हजार इक्कीस के फाइनल में भी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमनेसामने थीं, उस मैच का नतीजा भी रिजर्व डे पर आया था और टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी, वहीं इससे पहले उन्नीस सौ निनान्वें वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के मुकाबले का नतीजा रिजर्व डे पर निकला था जिसमें भारतीय टीम जीती थी.

आपको क्या लगता है टीम इंडिया को लगातार तीन दिन मैच खेलने से वर्कलोड बढ़ेगा या नहीं या टीम इंडिया इसे आसानी से झेल लेगी.

Leave a Comment