Placeholder canvas

पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Bihari News

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्त्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैलसा किया जो की पाकिस्तान के पक्ष में नहीं गया, भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्त्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई इन दोनों ने पहले विकेट के लिए सोलह दशमलव चार ओवर में एक सौ इक्कीस रन की साझेदारी की, इस दौरान रोहित शर्मा ने उन्चास गेंदों में छपन रन की पारी खेली, उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान छे चौके और चार छक्के लगाए, वहीं शुभमन गिल ने अन्ठावन रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने अपनी पारी में दस चौके लगाए, गिल का यह वनडे में आठवां अर्धशतक था, जबकि रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में पचासवां अर्धशतक पूरा किया और वह ऐसा करने वाले भारत के आठवें बल्लेबाज बनें, वहीं भारतीय कप्त्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के खिलाफ भी एक खास रिकॉर्ड बनाया है, रोहित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फ़ॉर्मेट में शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में ही छक्का लगाने वाले पहले और एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं.

वनडे में रोहित शर्मा के अलावा जिन सात भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं उसमें दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सबसे उप्पर हैं, सचिन के नाम छेयान्वें अर्धशतक हैं, उनके बाद दुसरे स्थान पर पूर्व कप्त्तान और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ हैं जिनके तिरासी अर्धशतक हैं, तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने तिह्तर अर्धशतक मारे थे, चौथे नंबर पर सौरव गांगुली हैं जिनके खाते में बहतर अर्धशतक थे, पांचवें नंबर पर पैसठ अर्धशतक के साथ विराट कोहली हैं, छठे नंबर पर अन्ठावन अर्धशतक के साथ मोहम्मद अजहरुदीन हैं सातवें नंबर पर बावन अर्धशतक युवराज सिंह हैं जबकि आठवें नंबर पर पचास अर्धशतक के साथ रोहित शर्मा हैं.

आपको बता दे की रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एशिया कप में सचिन और कोहली के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी की है, रोहित और गिल ने एशिया कप में लगातार दुसरे मैच में भारत के लिए शतकीय साझेदारी की है. इन दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ एक सौ इक्कीस रन की साझेदारी की, वहीं नेपाल के खिलाफ भी इन दोनों ने एक सौ सैतालिस रन जोड़े थे, इन दोनों शतकीय साझेदारी से रोहित और गिल ने एशिया कप में भारत के लिए शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ियों में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है, इन दोनों से पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की जोड़ी के नाम दो शतकीय साझेदारियां दर्ज थी.

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित के पिछले पांच वनडे पारियों को देखें तो उन्होंने इस दौरान दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं, रोहित के बल्ले से इस दौरान तीन सौ सतर रन निकले हैं, इस मैच में छपन रन बनाने से पहले कैंडी में वे ग्यारह रन बनाकर आउट हुए थे, वहीं दो हजार उन्नीस में रोहित ने मैनचेस्टर में एक सौ चालीस रन बनाए थे, दुबई में नाबाद एक सौ ग्यारह रन और दो हजार अठारह में हीं दुबई के मैदान पर बावन रन बनाए थे.

आपको क्या लगता है रोहित और गिल एशिया कप में आगे भी बड़ी पारी खेल पाएंगे या नहीं.

Leave a Comment