skip to content

बिहार में जल्द खुलेंगे एथेनॉल प्लांट, 1077 करोड़ रुपये को मिली मंजूरी

Bihari News

बिहार में एथेनॉल के उत्पादन को लेकर आय दिन सरकार के द्वारा निवेश किये जाते हैं. एक बार फिर बिहार की सरकार बिहार के हित के लिए 1000 करोड़ के आस पास निवेश को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं. बता दे कि बिहार प्रदेश निवेशकों का ध्यान धीरे- धीरे एथेनॉल के उत्पादन की ओर आकर्षित किया जा रहा हैं और इसे लेकर लगातार नई-नई फैक्ट्रीयों का निर्माण करवाया जा रहा. जानकारी के लिए बता दे कि पिछले कुछ समय पहले ही बिहार के पुरनिया में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा एथेनोल की फैक्ट्री का शुभारंभ किया गया था. इसी बीच एक बार फिर बिहार के दो और अन्य जिलें में शानदार एथेनॉल की फैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.

मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि अब तक बिहार के निवेश प्रोत्साहन परिषद् की बैठक में 48 प्रस्तावों को पहले स्टेज की सहमति दी जा चुकी हैं. जिनमें बिहार का मुजफ्फरपुर और गोपालगंज का जिला भी शामिल हैं. जहां एथेनॉल की फैक्ट्री लगाई जाएगी. बता दे कि इन 48 प्रस्तावों को लेकर कूल खर्च करीब 1077 करोड़ रुपये सरकार के द्वारा की जाएगी. इस प्रस्ताव को लेकर मंजूरी दे दी गयी हैं.एथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण से बिहार के औद्योगिक सेक्टर की सूरत को बदला जा सकता हैं. इस फैक्ट्री के निर्माण से सिर्फ बिहार के लोगों को ही नहीं बल्कि देश के लोगों को भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान किया जा सकता हैं. इसके साथ ही एथेनॉल फैक्ट्री के स्थापित होने से इसका सबसे ज्यादा फायेदा बिहार के किसानों को मिलेगा. माना जाता हैं कि एथेनॉल बिहार और बिहार के किसानों के लिए गेम चेंजर का काम करता हैं.

 

Leave a Comment