Placeholder canvas

बिहार की महिला दरोगा ने किया कुछ ऐसा, जिसका विडियो हुआ वायरल

Bihari News

कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी, ये दो शब्द पुलिस के मन्त्र है. लेकिन आज के समय में बहोत कम ही पुलिस वाले ऐसे होते है जो इन दोनों कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम हो पाते है. लेकिन कुछ ऐसे भी पुलिस वाले होते है जो किसी भी परिस्थिति में केवल अपने कर्तव्य को किसी भी तरह पूरा करना जानते हैं. अपनी इसी कर्तव्यनिष्ठा को लेकर एक महिला दरोगा इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है. बता दे कि इस महिला दरोगा ने सों नदी में डूबती हुई एक बुजुर्ग महिला को बचाया है , जिस वजह से ये लोगों के बीच छा गयी हैं. इस घटना के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर की दिलेरी और मानवता दोनों देखने को मिली है. बता दे कि महिला दरोगा का ये विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं लोग के द्वारा भी इस विडियो को खूब पसंद किया जा रहा और सभी जमकर महिला दरोगा की प्रशंसा कर रहे हैं और साथ ही सैल्युट कर रहे हैं.बता दे कि इस महिला दरोगा का नाम माधुरी कुमारी है, जो कुछ दिनों पहले डेहरी थाणे में पोस्टेड थी , और अपने कार्यों को लेकर मीडिया में छाई हुई रही. डेहरी में पोस्टिंग के दौरान भी उन्होंने एक व्यक्ति को डूबने से बचाया था, जिसके बाद रोहतास के पुलिस कप्तान आशीष भर्ती के द्वारा उनके उस किये गए कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया था. कुछ दिनों बाद ही माधुरी कुमारी की पोस्टिंग रोहतास में कर दी गयी , जहां आम लोगों के द्वारा एक महिला की डूबने की खबर पुलिस को दी गयी. जिसके बाद आननफाना में रोहतास थाना में पदस्थापित महिला दरोगा माधुरी कुमारी घटना स्थल पर पहुंची और उस महिला को लोगों की मदद से डूबने से बचाया और खुद गाड़ी लेकर अस्पताल पहुँच गयी,

इन सब में बड़ी बात यह है कि दरोगा माधुरी कुमारी ने उस बुजुर्ग महिला को अपने गोद में उठाया और सीधे अस्पताल के बेड तक लेकर गयी और फिर वहां मौजूद डॉक्टरों को सूचित किया. इस घटना के दौरान ही किसी ने इस पूरी घटना की विडियो बना ली और सोशल मीडिया पर दाल दिया. जिसके बाद महिला दरोगा की दिलेरी का यह विडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और साथ ही यह विडियो वायरल भी हो रहा हैं. लोग इस विडियो को देख कर महिला दरोगा की खूब प्रशंसा कर रहे हैं , और साथ ही उन्हें सैल्युट भी कर रहे हैं.बता दे कि पहली बार जब महिला दरोगा माधुरी कुमारी की पोस्टिंग डेहरी थाना में की गयी थी. तो उस दौरान भी उन्होंने एक युवती को डूबने से बचाया था, इसके अलावा उन्होंने डॉक्टर के आने से पहले उस युवती को प्राथमिक उपचार दिया था और उनके पेट से पानी निकाला था. जिसके बाद माधुरी कुमारी के इस बहादुरी वाले काम से खुश होकर रोहतास जिले के एसपी आशीष भर्ती के द्वारा खुद थाणे में महिला दरोगा को पुरुष्कृत किया गया था. इस बार भी दरोगा माधुरी कुमारी ने कुछ ऐसा ही किया है. जिसको लेकर वो एक बार फिर से सभी लोगों के बीच हीरो बन गयी हैं.

Leave a Comment