बिहार में लगातार मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है. फिलहाल, राज्य से मानसून के पूरी तरह लौट जाने के बाद बारिश का सिलसिला तो थम गया है. लेकिन इसके चलते कई अन्य परेशानियां सामने आ खड़ी हुई है. बता दे कि मौसम विभाग के पटना केंद्र के द्वारा बताया गया है कि बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ़ बना रहेगा और साथ ही मौसम के शुष्क रहने की भी संभावना है. अगर मौसम विभाग की माने तो उनके अनुसार अगले पांच दिनों तक बिहार में पछुआ का प्रवाह देखने को मिलता रहेगा. बता दे कि पछुआ बहने के कारण ही मौसम शुष्क हो गया है. और अब शुष्क हवा के कारण दिन और रात के मौसम में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. साथ ही, कुछ दिनों से हवा में प्रदुषण की भी मात्र काफी बढ़ गयी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि बिहार का वातावरण मैं परिवर्तन पछुआ के बहने के कारण हुआ है और इस वजह से ही प्रदेश का मौसम शुष्क हो गया हैं. वातावरण शुष्क होने के कारण ही प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलती है. बताते चले कि सूर्य के अस्त होते ही तापमान में गिरावट होना शुरू हो जाता है, जो सुबह तक जारी रहता. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर वातावरण में ठण्ड बढ़ती है तो पारा में भी और गिरावट देखने को मिल सकता है.अगर पिछले 24 घंटे में सबसे गर्म और सबसे ठन्डे स्थान की बात करे तो, सबसे गर्म स्थान खगड़िया रहा . जिसका अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे कम तापमान पूसा में रहा, जहां तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं अगर बात राजधानी की करे तो यहां सबसे न्यूनतम तापमान 21. 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. प्रदेश में मौसम का मिजाज काफी तेजी से बदल रहा है . ऐसे में दिन में वातावरण में गर्मी देखने को मिलती है तो वहीं जैसे ही सूर्य ढलता है तो, मौसम में भी गिरावट आना शुरू हो जाता है जो अगली सुबह तक बना रहता हैं. प्रदेश के लोग देर रात को पंखे में भी ठंड महसूस करते है . जिस वजह से वैसे लोग जो रात को पंखा चलाकर सोते है वे एक पतली चादर का उपयोग खुद को ढकने में जरुर करते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *