Placeholder canvas

पटना में 86 केन्द्रों पर सीडीएस व एनडीए की परीक्षा, 41,818 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

Bihari News

4 सितम्बर से सीडीएस व एनडीए की परीक्षा शुरू होने जा रही हैं. जिसे लेकर राजधानी पटना में 86 परीक्षा केंद्र का निर्माण किया गया हैं. बता दे कि पटना से सीडीएस व एनडीए की परीक्षा को लेकर कूल 41,818 अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन किया गया था. इस परीक्षा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के द्वारा संयुक्त रूप से एक बैठक आयोजित की गयी. सीडीएस परीक्षा तिन पालियों में आयोजित की जाएगी जो 24 केन्द्रों पर होंगे वहीं एनडीए की परीक्षा 10 बजे से शुरू की जाएगी.

इस परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न किया जाये इसके लिए 86 स्थानीय निरिक्षण अधिकारियों, 86 सहायक पर्यवेक्षक-सह-स्टैटिक दंडाधिकारियों व 30 जोनल दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी हैं. इसके साथ ही डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के द्वारा यह कहा गया है कि सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा, 2022 व राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व नौसेना अकादमी परीक्षा, 2022 स्वच्छ, परीक्षाओं को शान्ति रूप से करायी जाएगी.बता दे कि अभ्यर्थियों को परीक्षा दिए जाने वाले स्थान पर मोबाइल फ़ोन, गैजेट, ब्लुथूत, सहित अन्य प्रकार की सवांद उपकरण को ले जाना मना हैं. वहीं वैसे अभ्यर्थी जो आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए जायेंगे उन अभ्यर्थियों के खिलाफ अनुशासनिक कारवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्हें भविष्य में होने वाले सभी आयोग की परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता हैं. मिली जानकारी के अनुसार , ऐसी खबर हैं की परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले पहुचना होगा. अगर कोई अभ्यर्थी समय के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुँचता हैं तो उसे परीशा देने के लिए बैठने की अनुमति नही दी जाएगी. वहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा खत्म होने के बाद ही परीक्षा हॉल से बहार निकलने की अनुमति दी जाएगी. अगर किसी को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो, वे कण्ट्रोल रूम के नंबर 0612 2219205, 0612- 2233578 पर संपर्क कर सकतें हैं. इसके साथ ही डीएम जिला नियंत्रण कक्ष के अपर प्रभारी सन्नी कुमार सौरव को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया है.

Leave a Comment