Placeholder canvas

डेंगू के बचाव में फॉगिंग न होने पर इस नंबर पर कॉल कर करे शिकायत, नगर निगम उपलब्ध कराएगी सेवा…

Bihari News

राजधानी पटना में बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए नगर निगम के द्वारा शहर के सभी इलाकों में फॉगिंग का काम शुरू कर दिया गया हैं. आय दिन पटना में डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं. जिसे लेकर रोस्टर के अनुसार पटना जिला का सभी 75 वार्डों में 49 वाहनों से फॉगिंग का काम शुरू किया जा चूका हैं. बता दे कि बर्शात के कारण इलाकों में पानी जमने से डेंगू जैसी बिमारी का पनपना शुरू हो गया हैं. इन्ही चीजों को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त अभिषेक कुमार पराशर के द्वारा सभी अंचल कार्यपालक पदाधिकारियों को ययह निर्देश दिया गया हैं कि वे पटना के सभी इलाकों में फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें और साथ ही इसकी मोनिटरिंग भी की जायें. जिसके बाद फॉगिंग का यह काम काफी तेजी से करने की कोशिश की जा रही हैं. जानकारी के लिए बता दे कि पटना के जिन इलाकों में शुक्रवार को डेंगू के मामले सामने आये हैं. उनमें कंकड़बाग, बोरिंग रोड, कुम्हरार, कांटी फैक्ट्री, दानापुर, संदलपुर, बिस्कोमान कॉलोनी, बजरंगपुरी, राजेंद्रनगर, गर्दनीबाग, फुलवारीशरीफ, मलाहीपकड़ी, धनरूआ, अगमकुआ. बांकीपुर, बिहटा, पटना सिटी सहित कई अन्य स्थान शामिल हैं.वहीं इस बिमारी को लेकर शहर में 49 वाहनों से फॉगिंग करायी जा रही है. इसके अलावा 68 हैंड मशीन का भी प्रयोग किया जा रहा हैं. इन सभी मशीनों का उपयोग जिन स्थानों पर किया जा रहा है, उनमें कंकड़बाग अंचल में 10 गाड़ियां व 3 हैंड मशीन, नूतन राजधानी अंचल में 12 गाड़ियां व 16 हैंड मशीन, पाटलिपुत्र अंचल में 10 वाहन व 8 हैंड मशीन हैं. बांकीपुर अंचल में 6 वाहन व 12 हैंड फॉगिंग मशीन, पटना सिटी अंचल में 5 वाहन व 7 हैंड मशीन, अजीमाबाद अंचल में बड़े 6 वाहन व 12 छोटे वाहन शामिल हैं. इसके साथ ही नगर आयुक्त के द्वारा प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग करने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर चुना पाउडर व ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. इन सभी कार्यों के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले पदार्थ फॉगिंग में उपयोग होने वाला केमिकल और छिड़काव में उपयोग चुना पाउडर आदि चीजें उपलब्ध करायी गयी हैं. वहीं वैसे इलाके जहां फॉगिंग नही की गयी हैं, वैसे इलाकों के लिए 155304 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.जानकारी के लिए बता दें कि पटना शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को पटना में डेंगू के 13 नये मरीज मिले. जिसके बाद कूल मरीजों की संख्या 91 हो गयी हैं. ये मच्छर आम तौर पर सुबह से शाम काटते हैं और यह वही पनपते हैं जहां पानी जमा हो और जहां साफ़-सफाई न हो. इसलिए अगर डेंगू से खुद को बचाना है तो सबसे पहले अपने आस-पास वाले जगहों को साफ़ रखने की कोशिश करें और पानी को जमा कर के न रखें ताकि डेंगू के मच्छर न पनप सकें. डेंगू के मच्छर साफ़ पानी में ही जन्म लेते हैं.

Leave a Comment