टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है जहाँ वह पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है | टीम इंडिया अभी तक वेस्ट इंडीज दौरे पर सीरीज नहीं हारी है, लेकिन इस सीरीज में खिलाडीयों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इसी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ की जमकर आलोचना हो रही है |
पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत पहले दो मुकाबले हारने के बाद तीसरे टी-20 में जीत हासिल की, लेकिन टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ को लेकर सवाल उठ रहे हैं और भारतीय कोच राहुल द्रविड़ लगातार निशाने पर बने हुए हैं |ऐसा माना जा रहा की वनडे विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ को कोच के पद से हटाया जा सकता है |
आइए अब देखते हैं द्रविड़ को कोच के पद से हटाने के पीछे के कारण,
इसके पीछे सबसे पहला कारण और बड़ा कारण है, भारतीय टीम का बड़े टूर्नामेंट में ख़राब प्रदर्शन, भारत को एशिया कप 2022 और टी-20 2022 में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था | ये ऐसे टूर्नामेंट थे जहाँ भारत को अपनी एक पहचान और खिलाडीयों को बूस्ट करने का मौका था, लेकिन भारत को इन दोनों टूर्नामेंट में सिर्फ निराशा हाथ लगी | इस दौरान राहुल द्रविड़ की कोचिंग स्ट्रेटजी प्लानिंग को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे |
दूसरा कारण है युवायों को कम मौका देना, द्रविड़ हेड कोच बनने से पहले हमेशा कहते थे की “उनके दिल के दरवाजे युवा खिलाडीयों के लिए हमेशा खुले रहते हैं, वे हमेशा युवा खिलाडीयों की मदद करते हैं,” लेकिन उनके कार्यकाल में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला | एक कोच होने के नाते उनकी ये सबसे बड़ा कर्तव्य था की वे युवा टैलेंट को खोजे | खासतौर पर जब भारत में युवा खिलाडीयों की कमी नहीं है | उन्होंने पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन जैसे खिलाडीयों को कम मौका दिया | द्रविड़ को युवा खिलाडीयों पर भरोसा जाताना चाहिए था और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहिए |
अगला कारण है की द्रविड़ गलतियों से सीख नहीं लेते हैं, आपको बता दे कि 2006 के बाद ये पहला मौका है जब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम किसी भी फ़ॉर्मेट में दो लगातार मैच हारी हो | द्रविड़ के कार्यकाल में हीं भारत 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप हारी थी, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज में शिकस्त मिली थी | एशिया कप में भी भारत को निराशा हाथ लगी, 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हाल बुरा रहा, इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी भारत को हार मिली थी, और आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था |
आपको बता दे की कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारत विदेशी दौरे पर नाकाम साबित होती है | खासतौर पर भारत विदेशी सरजमीं पर सीरीज जितने में नाकाम रही है | घर में तो टीम इंडिया शेर मानी जाती है लेकिन विदेशों में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है |
यही कारण है की द्रविड़ को अब वनडे वर्ल्ड कप के बाद हटाने की मांग उठ रही है | कुछ दिन पहले हीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि द्रविड़ कोच बनने के लायक नहीं, उन्हें टी-20 सीरीज में कोचिंग की जिम्मेदारी आशीष नेहरा को सौप देनी चाहिए |
आपको क्या लगता है राहुल द्रविड़ को वर्ल्ड कप के बाद कोच के पद से हटा दिया जायेगा या नहीं, हमें अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे |