skip to content

बिना सिर के 7 दिनों तक जिन्दा रह सकता है यह जीव, नाम जानकर हो जायेंगे हैरान

Bihari News

आम तौर पर जब किसी जीव के सर को काट दिया जाता है तो, उसकी मृत्यु हो जाती है. कहा, जाता है कि सभ प्राणी के जान उनके गले में अटकते है और ऐसे में जब उस प्राणी के गले को काट दिया जाए तो, तुरंत उसकी मौत हो जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे है जिसके सिर को अगर काट दिया जाये तो उसकी मौत नही होती. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह जीव एक ऐसा जीव है जो बिना सर के सात दिनों तक जिन्दा रह सकता है. जी हाँ, भले ही आपको इस बात पर विश्वास न हो, लेकिन यह बात बिलकुल सच अहि. यह एक ऐसा जीव है जिससे महिलाएं और बच्चे खूब डरते है. अब आपके मन में यह सवाल उठ रहे होंगे कि ऐसा कौन सा जीव है जिससे महिलाएं और बच्चे तो डरते ही है पर सबसे ख़ास बात यह है कि यह बिना सिर के सात दिनों तक जिन्दा रह सकता है. साथ ही आप यह भी सोच रहे होंगे कि जब उस जीव के पास सर नही होगा तो, वह सांस कैसे लेगा और साथ ही वह जीव इतने दिनो तक बिना खाए पिए कैसे जिन्दा रह सकता है. चलिए अब हम आपको उस जीव का नाम बताते है, दरअसल यह एक आम जीव है जो आम तौर पर आपको अपने घरों में भी देखने को मिल जाता होगा. हम बात कर रहे है कॉकरोच की. जी, आपने बिलकुल सही सुना, यह एक ऐसा जीव है जिसके सिर को अगर काट भी दिया जाए तो यह सात दिनों तक जिन्दा रह सकता है. दरसल, आप जिस चीज को करिश्मा समझ रहे है उसके पीछे कोई करिश्मा नहीं बल्कि साइंटिफिक कारण है.चलिए हम आपको बताते है कि इसके पीछे का क्या कारण होता है , जिसकी वजह से कॉकरोच सात दिनों तक जिन्दा रहता है. दरअसल, कॉकरोच के शारीर का ऐसा ख़ास बनवात होता है जिसकी वजह से बिना सर का जिन्दा रह पाना उनके लिए संभव हो पाता है. आपको बता दे कि कॉकरोच के शरीर में ओपन सर्कुलेटरी सिस्टम होता है जिसकी वजह से वह जिन्दा रह पाते है. दरअसल कॉकरोच के पास सांस लेने के लिए नाक नही होती, बल्कि वो अपने शारीर में उपस्थित रंध्रों की वजह से लेते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कॉकरोच का श्वसन तंत्र अनेक श्वसनलिकायों से बना होता है. कॉकरोच में 10 जोड़ी श्र्वाशरंध्र पायी जाती है. जिसमें दो वक्ष में और 8 उदर में मौजूद होती है.कुछ समय पहले ही एक शोध से यह पता चला है कि एक ऐसे कॉकरोच की खोज की गयी है जो जीरो डिग्री सेल्ल्सिय्स के तापमान पर भी जिन्दा रह सकता है. इसके साथ ही यह भी पता लगाया है कि कोई भी कॉकरोच 30 से 40 मिनट तक अपनी साँसों को रोक सकता है. इसके साथ ही यह लगभग 1 घंटे में 2 किलोमीटर से ज्यादा की दुरी तय कर सकता है. आपको बता दे कि पूरे विश्व में 40 हजार कॉकरोच के प्रजाति पाए जाते है, जिनमें से 20 प्रजाति ऐसे होते है जो लोगों के आसपास रहते है. कॉकरोच के बारे में आपको यह बातें जानकार कैसी लगी , कमेंट कर के जरुर बताएं .

Leave a Comment