Placeholder canvas

बिहार में गिरने लगा पारा, येलो अलर्ट जारी

Bihari News

बिहार में तापमान में कमी देखने को मिल रही है. बिहार मे मौसम अपने बदलाव के दौर से गुजर रही है. बिहार में सुबह सुबह अब कोहरे का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. हालांकि इस दौरान विजिबिलिटी पूरी तरह से कम हो गई है. राजधानी पटना के साथ ही आसपास के जिलों में सुबह सुबह लोगों को कोहरे के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम हो गया है. इन दिनों ग्रामीण इलाकों में कोहरे का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. जिसके चलते यातायात पर इसका असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों गया का न्यूनतम तापमान सबसे कम 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

प्रदेश में इन दिनों पछुआ हवा का प्रवाह बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण खासकर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. जिसके चलते प्रदेश में कनकनी में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौसम विभाग की तरफ सेजारी अपडेट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि पहाड़ों से आ रही ठंडी हवा के चलते बिहार में गलन में और भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. विभाग ने बताया है कि इन दिनों प्रदेश के दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य, उत्तर इलाकों में सुबह और शाम कुहासा जैसे हालात रहेंगे. अब तो स्थिति यह हो गई है कि दिन में ही वाहनों को लाइट जलाना पड़ रहा है. IMD की तरफ से जारी अपडेट के अनुसार बिहार में शीतलहर को ध्यान में रखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें यह बताया गया है कि उत्तरी, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों में एक दो स्थानों पर घना कोहरा रहने की बात कही जा रही है.

Leave a Comment