Placeholder canvas

501 मैचों में सचिन तेंदुलकर से कितने आगे हैं विराट कोहली , देखें आकड़े !

Bihari News

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लेकर हमेशा से चर्चा होती है की क्या विराट कोहली सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे यह हर क्रिकेटर के दिमाग में घूमते रहता है इस पर बड़ेबड़े क्रिकेटरों का मानना भी है की विराट कोहली अगर 6-7 साल इसी गति से रन बनाते रहे हैं तो विराट कोहली एक दिन क्रिकेट के भगवानका रिकॉर्ड जरुर तोड़ देंगे | सचिन तेंदुलकर की गिनती हमेशा से एक महान बलेवाज के रूप में होती रही है इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 100 शतक लगा चुके हैं | जिसमें टेस्ट में उनके 51 शतक और वनडे में 49 शतक शामिल हैं | वहीं विराट कोहली अभी तक 76 शतक लगा चुके हैं |’ रन मशीनके नाम से मशहूर विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से हर मामले में उनसे थोड़ा आगे निकल गये हैं चाहे सचिन के 501  मैचों तक शतकों का रिकॉर्ड हो या रन , एवरेज का रिकॉर्ड हो विराट हर मामले में सचिन से थोड़ा आगे हीं हैं | अर्द्धशतक के मामले में विराट सचिन से काफी आगे निकल चुके है सचिन तेंदुलकर के 114 अर्द्धशतक हैं तो वहीं विराट कोहली अभी तक 131 अर्द्धशतक लगा चुके हैं |

आईये अब नज़र डालते हैं 501 मैचों तक इन दोनों महान खिलाडीयों के आकड़े पर ,सचिन तेंदुलकर की बात की जाए तो इन्होंने 500  अंतर्राष्ट्रीय मैचों के 570  पारियों में 75 शतक और 114 अर्द्धशतक के साथ 24839 रन बनाये हैं इस दौरान उनका औसत 48.51 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 68.71 का रहा है , उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर टेस्ट में 248 रन का है वहीं वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ 200 रन का है |

अगर बात विराट कोहली की जाए तो अभी तक विराट कोहली ने 501  मैचों की 559  पारियों में 76  शतक और 131 अर्द्धशतक के साथ 25583  रन बनाये हैं इस दौरान विराट का औसत 53.48 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 79.11 का रहा है विराट कोहली का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन है और वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ 183 रन है |आपको बता दे की कोहली ने वनडे में 46 शतक टेस्ट में 28 शतक और टी-20 में एक शतक लगा चुके हैं | विराट कोहली सचिन के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ तीन शतक दूर हैं | वहीं सचिन के ओवरआल 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने में विराट को अभी 24 शतकों की जरुरत है |

500वें मैच में विराट कोहली ने कृतिमान रचते हुए शतक बनाया था और ऐसा करने वाले वे दुनिया पहले खिलाड़ी बन गये हैं | 500वें मैच में विराट कोहली ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं इसमें सबसे पहले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड है , सचिन ने 500 मैचों तक 75 शतक जड़ा था वहीं विराट कोहली ने 500 मैच तक 76 शतक बना चुके हैं | दूसरा रिकॉर्ड है की 500 वें मैच में किसी भी बल्लेवाज ने शतक या अर्द्धशतक नहीं लगाया था विराट ऐशे पहले खिलाड़ी बन गये हैं जिन्होंने 500 वे मैच में शतक जड़ा हो |

आकड़े तो यहीं बताते हैं की विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से कहीं न कहीं आगे हीं हैं इस पर पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचित में कहा था की विराट कोहली के लिए यह कारनामा आसान नहीं होगाशास्त्री ने आगे कहा की हाँ विराट बहुत फिट है वह अभी आसानी से 5-6 साल तक क्रिकेट खेल सकते है लेकिन 100 शतक मारना आसान नहीं होगा , यह एक बड़ी बात है |

100 शतकों के सवाल पर पूछे गये आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट के बारे में बात करते हुए कहा था की ,विराट को लेकर मैं कभी भी न नहीं कहूँगा , क्योंकि आपको पता है की एक बार लय में आने के बाद वह रन और सफलता के कितने भूखे हो जाते हैं | आगे पोंटिंग कहते है की मुझे लगता है की उनके पास अभी कई साल है लेकिन वे अभी 24 शतक पीछे हैं यह काफी ज्यादा है | इसके लिए विराट कोहली को हर साल 6 से 7 शतक लगाने होंगें |

आपको क्या लगता है विराट कोहली सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या वे उतने दिन तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे अपनी राय हमें कमेंट कर जरुर बताएं |

100 words :- If Virat Kohli continues to score runs at this pace, then the day is not far when Virat Kohli’s name will be in the maximum number of centuries. Virat Kohli himself has also said that that day will be the happiest day in my cricket career. Means Virat Kohli also believes that one day he will definitely reach this point.

Leave a Comment