Placeholder canvas

सुनील गावस्कर का वर्ल्ड रिकॉर्ड 52 सालों से है अटूट कई दिग्जों से भी नही टूट पाया यह रिकॉर्ड !

Bihari News

सुनील गावस्कर भारत के एक पूर्व खिलाड़ी हैं सुनील गावस्कर क्रिकेट के सबसे महान बल्लेवाजों में से एक हैं | गावस्कर अपने क्रिकेट करियर में कई कृतिमान अपने नाम किये हैं जिसे आज भी विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों ने नहीं तोड़ पाया है | सुनील गावस्कर को लोग सन्नी एवं लिटिल मास्टर के नाम से जानते हैं | क्रिकेट के आभूषण कहे जाने वाले गावस्कर ने अपनी टीम के लिए एक ठोस आधार प्रस्तुत किया है | सुनील गावस्कर के टेस्ट क्रिकेट के पदार्पण के बाद कभी भी उनका औसत 50 से निचे नही गया है और ऐशा सिर्फ छः बल्लेवाज ही कर सके हैं उसमें एक गावस्कर भी हैं | सुनील गावस्कर ने टेस्ट डेब्यू 1971 में किया था उस समय वेस्ट इंडीज की टीम बेहद खतरनाक मानी जाती थी | डेब्यू टेस्ट की पहली हीं सीरीज में 774 रन बनाकर अपना लोहा मनवाया था | 5 फुट 5 इंच के बल्लेवाज इस बल्लेबाज के आगे सभी लम्बे चौड़े बॉलर घुटने टेक देते थे | गावस्कर ने भारत के लिए कुल 125 टेस्ट में 10122 रन बनाये थे और वनडे में 108 मैचों में 3092 रन बनाये हैं | इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 34 शतक और 45 अर्द्धशतक जड़े थे , और वनडे में एक शतक और 27 अर्द्धशतक उनके नाम है |

 

सुनील गावस्कर ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं जिसे आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है |उन्होंने अपने नाम कई कृतिमान स्थापित किये हैं जिनके बारे में शायद हीं आपने देखा और सुना होगा |

आइये देखते हैं उनके कुछ रिकॉर्ड को जो आज भी अटूट है |

इसमें पहला रिकॉर्ड है वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू सीरीज में बनाये गये 774 रन का , जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाये गये टेस्ट डेब्यू में सर्वाधिक रन है और यह रिकॉर्ड 52 सालों से अटूट है इसे किसी भी बल्लेवाज ने नहीं तोड़ा है , विश्व क्रिकेट में एक से एक बल्लेवाज हुए लेकिन किसी ने भी उनके रिकॉर्ड के आसपास भी नही पहुँच सका |

गावस्कर के नाम दूसरा रिकॉर्ड है वेस्ट इंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन का , वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने 2749 रन और 13 शतक बनाने का रिकॉर्ड है , जो आज भी यह रिकॉर्ड किसी ने नहीं तोड़ा है | हालाकिं विराट कोहली वेस्ट इंडीज के खिलाफ 42 मैच में 2261 रन बनाये हैं और उनके बल्ले से 9 शतक और 11 अर्द्धशतक निकले हैं |

गावस्कर के नाम तीसरा रिकॉर्ड है दस हजार रन बनाने का , सबसे पहले सुनील गावस्कर ने हीं दस हजार रन के आकड़े को पर किया था | उस समय दस हज़ार रन की कल्पना करना भी मुश्किल लगता था |

गावस्कर के नाम अगला रिकॉर्ड है ,दो मैदानों पर लगातार चारचार शतक लगाने का , वें एक मात्र ऐशे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो मैदानों पर लगातार चारचार शतक लगाये हैं | गावस्कर ने यह कारनामा पोर्ट ऑफ़ स्पेन और वानखेड़े के मैदानों पर किया है |

गावस्कर के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है वे 18 अलगअलग खिलाडीयों के साथ 58 शतकीय साझेदारियां किये हैं और ऐशा करने वाले वे एकमात्र क्रिकेटर हैं |

उनके नाम अगला रिकॉर्ड है टेस्ट क्रिकेट के दोनों परियों में तीन बार शतक लगाने का ,और ऐशा करने वाले पहले वे पहले क्रिकेटर हैं , उनके बाथ यह कारनामा रिकी पोंटिंग और डेविड वार्नर ने किया है |

उनके नाम अगला रिकॉर्ड है , बतौर आउट फील्डर टेस्ट में 100 कैच लेने का , गावस्कर ने टेस्ट में बतौर आउट फील्डर टेस्ट में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं |

गावस्कर पहले ऐशे भारतीय क्रिकेटर हैं जो पारी के शुरू से लेकर लास्ट तक नाबाद रहे हैं , उनके बाद यह कारनामा राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा ने किया है |

सुनील गावस्कर के इस रिकॉर्ड के बारे में आप क्या समझते हैं हमें कमेंट कर बताएं और साथ हीं यह भी बताएं की क्या उनके इनमें से किसी एक भी रिकॉर्ड को तोड़ पायेगा या नहीं हमें कमेंट कर जरुर बताएं |

 

Leave a Comment