Placeholder canvas

डेंगू के चपेट में आ रहे स्कूली बच्चें, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

Bihari News

दिन-प्रतिदिन बिहार में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा हैं. वहीं अस्पतालों में भी डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं. लेकिन यहां के प्रशाशन के द्वारा डेंगू से बछव को लेकर कुछ नही किया जा रहा. बता दे कि बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में कई लोगों की मौत की खबड़े सुनने को मिल रही हैं. इसके साथ ही अगर हम अस्पतालों की बात करें तो, अस्पतालों में डॉक्टर की उपस्थिति कितनी है, कितने स्वास्थ्यकर्मी अपने कामों को सही ढंग से कर रहे हैं , इन सभी चीजों को जानने के लिए मोनिटरिंग की व्यवस्था करवाई गयी थी. लेकिन अब अस्पतालों में मोनिटरिंग का भी अभाव दीखता हैं. यहां के डॉक्टर्स अपने काम के समय में भी अस्पतालों से गायब रहते हैं. वहीं कुछ ऐसे डॉक्टर्स भी होते हैं जो अपने कामों को सही ढंग से करते हैं. उनके भरोसे ही अस्पताल की पुरो ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड चलाई जाती हैं. आपको बता दे कि बिहार राज्य के नवादा जिलें के अस्पताल में ओपीडी व्यस्था अच्छी नहीं होने की वजह से मरीजों को इलाज करवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. यहां के अस्पतालों में डेंगू से जुड़े अलर्ट को जारी किये जाने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं दिखाई देता हैं. आज के समय में बिहार के कई जिलों की सदर अस्पतालों की हालात ऐसी हो गयी है कि अब उनकी नियति में केवल मरीजों को किसी अच्छे उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर करना ही रह गया हैं.जिला प्रशासन के द्वारा डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए उसके रोकथाम को लेकर सजग और सतर्क रहने का निर्देश दिया गया हैं. जिला प्रशासन के द्वारा जारी किये गए निर्देश मेंन कहा गया हैं कि घरों के आस-पास पानी को न जमा होने दे. इसके लिए आप सभी गमले का पानी, टायर, कूलेर, फ्रिज आदि के पानी का नियमित रूप से सफाई करते रहे, ताकि उसमे डेंगू का मछर न पनप सकें.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डेंगू एडिस मछर के काटने से होता है , जो रात के बजाय दिन में ही काटता हैं. इस मछर से खुद का बचाव करने के लिए सभी लोगों को मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा आप अपने शारीर पर एंटी क्रीम को भी इस्तमाल कर सकतें है या वैसे कपडे पहेने जिससे आपका पूरा शरीर ढंका हो. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए भी निर्देश जारी किये गए हैं. निर्देश के अनुसार अब बच्चों को भी स्कूल भेजने के पहले फूल शर्ट, फूल पेंट, जूता आदि सभी चीजें पहनानी होंगी, जिससे उनका शारीर पूरी तरह से ढंका रहे और डेंगू के मछर उन्हें न काट सकें.चलिए अब हम आपको बताते हैं कि डेंगू के लक्षण क्या हैं. इन लक्षणों के जानने के बाद आप सही समय पर अपना इलाज करवा सकतें हैं. डेंगू होने पर अचानक सिर में दर्द या तेज बुखार, मासपेशियों व जोड़ों में दर्द, आँखों के पीछे दुर्द,होता हैं. वहीं अगर डेंगू ज्यादा गंबीर हो तो, कई बार नाक, मूंह, मसूड़ों से खून भी आता हैं और साथ ही त्वचा पर चकते उभर आते हैं. अगर इस तरह के लक्षण आपको दिखाई देते है तो, बिना समय गवाएं अस्पताल जाए और डॉक्टर से निष्कर्ष लें. वहीं अगर इससे बचाव की बात करें तो, मच्छरदानी का इस्तेमाल जरुर करें और अपने आस-पास के स्थानों पर पानी न जमने दे.

Leave a Comment