Placeholder canvas

T20 WC22 : सेमीफाइनल में भारत की करारी हार, शान से फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

Bihari News

टी20 विश्व कप 2022 में एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा. भारत द्वारा दिए गए 169 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 4 ओवर रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ इंग्लिश टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया और अब फाइनल में उनका सामना पाकिस्तान से होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच रविवार, 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है.


इंग्लिश कप्तान Jos Buttler ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. KL Rahul एक बार फिर टीम को दमदार शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे, 5 रन बनाकर वो तेज गेंदबाज Chris Woakes की गेंद पर विकेटकीपर बटलर को कैच थमा बैठे. नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए Virat Kohli के साथ कप्तान Rohit Sharma ने पारी को संभाला लेकिन रोहित एक बार फिर पुल शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. रोहित काफी धीमी पारी खेलकर आउट हुए, उन्होंने 28 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें सिर्फ 4 चौके शामिल थे. स्टार बल्लेबाज Suryakumar Yadav भी आज कमाल नहीं कर सके और 14 रन बनाकर स्पिनर Adil Rashid की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya ने कोहली के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की. कोहली 40 गेंदों में 50 रामन बनाकर आउट हुए जबकि हार्दिक ने 33 गेंदों 63 रन बनाए. हार्दिक की इस पारी की बदौलत भारत ने 168 रनों का स्कोर खड़ा किया. निर्धारित 20 ओवरों में भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 168 रनों का स्कोर बनाया.
इंग्लैंड की तरफ से Chris Jordan ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. Adil Rashid और Chris Woakes को 1-1 विकेट मिला. अब इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए 20 ओवरों में 169 रन बनाने होंगे.

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज Jos Buttler और Alex Hales अलग ही माइंडसेट के साथ उतरे थे. शुरुआत से ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दोनों भारतीय गेंदबाजों पर हावी रहे. भारतीय गेंदबाज विकेट को तरस गए. दोनों ने बिना विकेट गंवाए इंग्लैंड को लाइन के पार पहुंचा दिया. बटलर ने 49 गेंदों पर 80 रन जबकि हेल्स ने 47 गेंदों में 86 रन बनाए. बटलर ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए वहीं हेल्स ने 3 चौके और 7 छक्के लगाए. भारत का कोई भी गेंदबाज एक भी विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो सका और भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. अलेक्स हेल्स को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

Leave a Comment