भारत बनाम बांग्लादेश का 17 वां मुकाबला पुणे में खेला गया. जहां बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. रोहित और गिल ने मिलकर टीम का स्कोर 50 के पार कर दिया. रोहित शर्मा ने 40 गेंदों में 48 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौका और 2 छक्का जमाया. शुभमन गिल ने 53 रन बनाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयश से 19 रन बनाए। के एल राहुल और विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की। कोहली ने क्रिकेट करियर में सबसे तेज 26 हजार रन पूरे किए। के एल राहुल ने 34 रन बनाया तो वही विराट के बल्ले से नाबाद 103 रन निकले. इस दौरान कोहली ने 6 चौका और 4 छक्का लगाया. भारत यह मुकाबला 7 विकेट से जीत गया. कोहली के बल्ले से 48 वा शतक पूरा किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बहुत ही धीमी रही. भारतीय फास्ट गेंदबाजो के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाजों की एक न चली. पहले विकेट के लिए तंजिद और लिटन दास ने मिलकर 93 रन की साझेदारी की. इस दौरान तंजिद ने 43 गेंदों में 51 रन की पारी खेली हालांकि वे कुलदीप को भेद न सके और भारतीय टीम कोपहली सफलता मिली. इसके बाद रविंद्र जडेजा के नाम दूसरा विकेट दर्ज हुआ उन्होंने हुसैन शंटो को अपना शिकार बनाया. अपने दूसरे स्पेल में गेंदबाजी करने आए सिराज ने कमाल दिखाया और नये-नये बल्लेबाज मेहंदी हसन को अपना शिकार बनाया. इसके बाद लंबे समय से विकेट पर जमे लिटन दास ने अपना विकेट खो दिया. लिटन दास जडेजा के शिकार बने. इन्होने 82 गेंदों में 66 रन की पारी खेली. इसके बाद मुश्फिर और मुहमूदुल्लाह ने मिलकर रन स्कोर को आगे बढ़ाया हालांकि मुश्फिकुर रहीम 38 रन बना कर आउट हुए तो वहीं मुहमूदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेली.