ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज Aaron Finch ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की थी. पिछले साल सितंबर महीने में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले फिंच ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट को ही अलविदा कह दिया है. एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 साल खेले और इस दौरान सीमित ओवरों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 साल के अपने लंबे इंटरनेशनल करियर में फिंच ने 254 मुकाबले खेले, इस दौरान उन्होंने 76 टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की और ऐसा करने वाले वो पहले ऑस्ट्रेलियाई हैं. 36 वर्षीय फिंच ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड(MCG) में संवाददाताओं से कहा, “एहसास हुआ कि मैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक नहीं खेल पाऊंगा. ऐसे में संन्यास लेने का यही समय है और टीम को समय देने का, जिससे आगामी इवेंट के लिए तैयारी पूरी हो सके.”
एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 278 रन, वनडे में 5406 रन और टी20 में 3120 रन बनाए. फिंच के नाम एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2018 में उन्होंने 76 गेंदों पर 172 रनों की पारी खेली थी.