भारत और पाकिस्तान क्रिकेट में दो ऐसी टीम है जिसका रोमांच अन्य टीमों के मुकाबले काफी ज्यादा होता है, इन दोनों टीमों के बीच लंबे समय से कोई भी क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जाती है, ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी के द्वारा आयोजित बड़े टूर्नामेंट और एशिया कप में ही खेलते हैं, इस बार के वनडे वर्ल्ड कप में भी ये दोनों टीमें चौदह अक्टूबर अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी, इसी बीच पीसीबी अध्यक्ष की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को एक प्रस्ताव दिया है, इस प्रस्ताव में भारत और पाकिस्तान के बीच हर साल द्विपक्षीय सीरीज आयोजित करने की मांग की गई है.
आपको बता दे की भारत और पाकिस्तान के सीमा पर तनाव की स्थिति हमेशा रहती है जिसके चलते भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच कोई भी सीरीज नहीं खेली जाती है और मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में भी खेलने की इजाजद नहीं है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ चाहते हैं कि इन दो देशों के बीच गांधी–जिन्ना सीरीज हो, उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान टीम के बीच हर साल गांधी–जिन्ना के नाम से सीरीज खेली जाए, जैसे आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का आयोजन होता है, उसी तरह भारत और पाकिस्तान की टीम भी इस सीरीज के लिए एक–दुसरे के यहां खेल सकते हैं, उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान भी भारत की तरह क्रिकेटिंग नेशन देश है और जब ये दोनों टीमों के बीच सीरीज होगी तो इसके सामने दुनिया का कोई भी सीरीज नहीं है, ना तो इसके सामने एशेज है और ना ही कोई और सीरीज, इन दोनों देशों के सामने सभी सीरीज विफल है, वहीं उन्होंने कहा कि मैंने तो इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को प्रस्ताव भी दिया हूं की आप गांधी–जिन्ना सीरीज का आयोजन कर ले, हम हर साल इसे खेलेंगे, एक बार यह सीरीज भारत में होगा तो एक बार यह सीरीज पाकिस्तान में होगा.
आपको बता दे कि जका अशरफ से पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भी इन दोनों के बीच ट्राईसीरीज खेलने की बात कही थी, उन्होंने ट्राई सीरीज में भारत–पाकिस्तान के अलावा अन्य देश को भी इस सीरीज में रखने का सुझाव दिया था, हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उस सुझाव पर कोई ध्यान नहीं दिया था और ना ही इसके लेकर किसी प्रकार के कोई भी बात–चित हुई थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात की जाए तो तीनों फ़ॉर्मेट मिलाकर कुल दो सौ पांच मुकाबले हुए हैं, जिनमें से भारत ने तिहतर मैच जीते हैं वहीं पाकिस्तान ने अठासी मैच जीते हैं, भारत और पकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच साल उन्नीस सौ बावन को सोलह से अठारह अक्टूबर के बीच खेला गया था जिसमें भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया था, वहीं उन्नीस सौ अटहतर में इन दोनों के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था जिसमें भारत ने चार रन से मुकाबला अपने नाम किया था और दो हजार सात में इन दोनों के बीच पहला टी ट्वेंटी मुकाबला हुआ था जिसे भारत ने ही जीता था.
आपको क्या लगता है इन दोनों देशों के बीच गांधी–जिन्ना सीरीज खेली जानी चाहिए. धन्यवाद.