भारत और पाकिस्तान के मैच में इमोशंस उमड़ के आ रहे है। भारत ने नामुकीन सी लग रही जीत को विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने मुमकिन कर दिखाया। मैच के बाद दिए इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या ने अपने पिता जी को याद करते हुए इमोशनल हो गए और उनके आंसू झलक आए। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में हार्ड परफॉर्मेंस किया और पहले गेंदबाजी से मात्र 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके बाद बल्ले से विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी निभाई, दोनो के बीच पांचवें विकेट के लिए 78 गेंद में 113 रन जोड़े। हार्दिक ने भी 40 रनों की अहम पारी खेली। उन्होंने अपनी इस दमदार परफॉर्मेंस को अपने पापा को डेडिकेट किया है। जिनका कुछ वक्त पहले निधन हो गया था।

भारत को आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी। जिसमे विराट ने नो बॉल पर छक्का लगा दिया साथ ही 3 बाई रन भी दौड़ लिए था। इसके बाद आश्विन ने आखिरी गेंद पर शॉट लगाकर भारत को मैच जीता दिया। जिसके बाद सब भावुक हो गए। इसी दौरान हार्दिक पांड्या मैच प्रेजेंटेटर जतिन सप्रू और इरफान पठान से खास बातचीत करने के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान उनकी क्रिकेट में वापसी को लेकर बात हुए इसी दौरान उन्होंने अपने पापा को याद करते हुए कहा ” आज पापा होते तो बहुत खुश होते उन्हे हमेशा इस तरह के माहौल में बहुत मजा आता था” इसके बाद अपने पिता के योगदान को लेकर उन्होंने कहा “मैं अपने बच्चे से खूब प्यार करता हूं, लेकिन अपने बच्चों के लिए शहर नहीं छोड़ सकता। हम दोनों भाई जब 6 साल के थे, तब एक शहर छोड़कर क्रिकेट के लिए दूसरे शहर आए। ये बहुत बड़ी बात है।’ इतना बोलते-बोलते हार्दिक पांड्या अपने इमोशनल को कंट्रोल नहीं कर पाए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे।

वीडियो

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *