डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. हार्दिक ने दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आईपीएल में अब बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या का जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा हो गया है.
दोस्तों, आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है. मंगलवार, 25 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीजन का 35वां मुकाबला खेला गया है. यह मुकाबला था डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच में. मुकाबले को गुजरात की टीम ने एकतरफा तरीके से अपने नाम किया और उनके कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
हार्दिक का जीत प्रतिशत सबसे अधिक
दरअसल, हार्दिक पंड्या 21वीं बार गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करने उतरे और यह उनकी कप्तानी में टीम की 16वीं जीत थी. यानी वह आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान सिर्फ 5 मैच ही हारे हैं. इस तरह उनका जीत प्रतिशत 76.1 है. जिस भी कप्तान ने आईपीएल में 20 या उससे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है, उस लिस्ट में हार्दिक पंड्या जीत प्रतिशत के लिहाज से सबसे सफल कप्तान हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी अब अब दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं.
धोनी का जीत प्रतिशत आईपीएल में एक कप्तान के तौर पर 58.99 है. उन्होंने 217 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें 128 मैचों में उनकी जीत हुई है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन ने मुंबई इंडियन्स की 51 मैचों में कप्तानी की है और जिसमें टीम को 30 में जीत मिली है. उनका जीत प्रतिशत 58.82 है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ, अनिल कुंबले पांचवें, ऋषभ पंत छठे, शेन वार्न सातवें, रोहित शर्मा आठवें, गौतम गंभीर नौवें और वीरेंद्र सहवाग दसवें नंबर पर हैं.
आईपीएल में सबसे सफल कप्तान(कम से कम 20 मैचों में कप्तानी की हो)
1. हार्दिक पांड्या (76.1%)
2. एमएस धोनी (58.99%)
3. सचिन तेंदुलकर (58.82%)
4. स्टीव स्मिथ (58.14%)
5. अनिल कुंबले (57.69%)
6. ऋषभ पंत (56.67%)
7. शेन वॉर्न (56.36%)
8. रोहित शर्मा (56.08%)
9. गौतम गंभीर (55.04%)
10. वीरेंद्र सहवाग (54.72%)
GT vs MI मैच का हाल
गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियन्स मुकाबले की बात करें तो मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. गुजरात की टीम ने शुभमन गिल के अर्द्धशतक और डेविड मिलर और अभिनव मनोहर की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 207 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी. नूर अहमद ने 3 विकेट चटकाए, राशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए. अभिनव मनोहर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. मनोहर ने 21 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी.