Placeholder canvas

टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज

Bihari News

क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप टी20 क्रिकेट सबसे अधिक रोमांचक होता है. इसके कई कारण हैं लेकिन जो मुख्य कारण है, वो है इसके मुकाबले. टी20 मुकाबलों में टीमों के बीच अंतर काफी कम हो जाता है, और इसलिए तो कभी-कभी मैच के आखिरी गेंद तक पता नहीं चलता कि कौन सी टीम जीती है. अभी हाल ही में हमने टी20 विश्व कप में ऐसे कई मुकाबले देखे, जिसमें दिल की धड़कन थम गई थी. टी20 मैचों में चौकों-छक्कों की बारिश होती है क्योंकि इसमें खेलने वाले स्पेशलिस्ट बल्लेबाज होते हैं, जो चौके-छक्के लगाने में माहिर होते हैं. आज के लेख में हम आपको भारत के उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सर्वाधिक स्ट्राइक रेट के साथ टी20 विश्व कप की एक पारी में बल्लेबाजी की है. ये विडियो हम इसलिए लेकर आए हैं क्योंकि अभी हाल ही में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टॉप-5 लिस्ट में एंट्री ली है. सूर्या ने ये कारनामा किया सुपर-12 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी मुकाबले में, जहां उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी.
अब बात करते हैं टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में

5. Virender Sehwag (वीरेंद्र सहवाग)

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है. सहवाग ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 235.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. 16 सितंबर, 2007 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग ने 17 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में सहवाग ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे.

4. Suryakumar Yadav (सूर्यकुमार यादव)

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 6 नवंबर 2022 को मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2022 टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के आखिरी मैच में 244 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. 6 चौकों और 4 छक्कों से सजी 25 गेंदों में 61 रनों की पारी ने पूरी दुनिया को उनका मुरीद बना दिया है. इसके अलावा टी20 विश्व कप 2022 टूर्नामेंट में वो दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

3. KL Rahul (केएल राहुल)

2021 टी20 विश्व कप में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 263.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. 5 नवंबर, 2021 को दुबई में केएल राहुल ने स्कॉटलैंड के विरुद्ध 19 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले थे.

2. Hardik Pandya (हार्दिक पंड्या)

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 269.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. 3 नवंबर, 2021 को अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने अफगानिस्तान के खिलाफ 13 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए थे.

  1. Yuvraj Singh (युवराज सिंह)

इस लिस्ट में टॉप पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम है. युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 362.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. इसी मैच में युवराज ने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. 19 सितंबर, 2007 को डरबन में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों में 58 रन बनाए थे. इस पारी में युवराज ने 7 छक्के और 3 चौके लगाए थे. भारतीय बल्लेबाजों में तो टॉप पर युवराज हैं ही ओवरऑल रिकॉर्ड की भी बात करें तो उनका नाम दूसरे नंबर पर ही आता है. नंबर 1 पर वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ का नाम है, जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में ही बांग्लादेश के खिलाफ 414.28 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. जोहानसबर्ग में खेले गए मुकाबले में स्मिथ ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 गेंदों में 29 रन बना दिए थे.

तो ये थे वो टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज जिनका टी20 विश्व कप की एक पारी में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट रहा है. आपको क्या लगता है, क्या कोई भारतीय बल्लेबाज भविष्य में युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ पाने में सफल होगा या नहीं ? कमेंट में बताएं.

Leave a Comment