IPL 2023 सीजन की शुरुआत 30 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन में भी पिछली सीजन के भांति 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईपीएल के 16वें संस्करण का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। हम सब जानते हैं कि आईपीएल विश्व की सबसे प्रतिष्ठित लीग है और इस लीग में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।

आईपीएल में हमने कई रिकॉर्ड बनते और टूटते देखे हैं। इसी रिकॉर्ड की कड़ी में हम आज आपको आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़े पांच स्कोर से रूबरू बनाने जा रहे हैं। जब एक पारी के दौरान बल्लेबाज गेंदबाजों की बुरी तरह से पिटाई करते हैं तो स्टेडियम में बैठे हो या फिर स्क्रीन पर देख रहे दर्शकों को खूब आनंद आता है।

पिछले 15 आईपीएल संस्करण एक्शन से भरपूर रहे थे और कई टीमों ने हैरतअंगेज रिकॉर्ड बना दिए थे। इसी के साथ आज चक दे क्रिकेट की टीम आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े पांच स्कोर के बारे में बताने जा रही है।

5) चेन्नई सुपर किंग्स (240-5)

आईपीएल के पहले संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन के खिलाफ मोहाली में निर्धारित 20 ओवर में 240 रन बनाकर रिकॉर्ड दर्ज कर लिया था। सुपर किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी की 54 गेंदों में 114 रन की नाबाद जबरदस्त पारी की बदौलत यह रिकॉर्ड बनाया था। अंत में सुरेश रैना और बद्रीनाथ ने तेजतर्रार छोटी पारी खेलकर स्कोर को 240 तक पहुंचाया था। यह उस समय आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था और 2 सालों तक कोई भी टीम इसे तोड़ नहीं पाई थी। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 33 रन से जीत दर्ज की थी।

4) कोलकाता नाइटराइडर्स (245-6)

आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों का शिकार किया और आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा चौथा स्कोर बना डाला। कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। इस पारी में सुनील नारायण ने 36 गेंदों में 75 रन और दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में तेजतर्रार 50 रनों की पारी खेली। जवाब में पंजाब की टीम मात्र 214 रन ही बना सकी।

3) चेन्नई सुपर किंग्स (246-5)

आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने एम चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की बुरी तरह से पिटाई की। ओपनर मुरली विजय ने शुरू से लेकर अंत तक गेंदबाजों को सांस लेने का मौका नहीं दिया। 56 दिनों में मुरली विजय ने 11 छक्कों की मदद से 127 रन की पारी खेली। उनके अलावा एल्बी मोर्कल ने 34 गेंदों में 62 रन की पारी खेलकर स्कोर को 246 तक पहुंचाया। इसके जवाब में राजस्थान की टीम मात्र 223 रन ही बना सकी।

2) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (248-3)

आईपीएल के इतिहास में बड़े स्कोर बनाने की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि इस टीम के पास क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे हिटर जो मौजूद थे. आईपीएल 2016 में इस टीम ने गुजरात लायंस के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। इस मैच में विराट कोहली ने 55 गेंदों में 109 रन की पारी खेली थी तो वही एबी डिविलियर्स ने मात्र 52 गेंदों में नाबाद 129 रनों की पारी खेलकर टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 104 रन ही बना सके और 144 रन से मुकाबला हार गई।

1) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (263-5)

आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 263 रन बनाकर सबको हैरानी में डाल दिया था। उस समय यह स्कोर वनडे क्रिकेट में अमूमन बनता था लेकिन क्रिस गेल के बल्ले से निकली वह तूफानी पारी आईपीएल के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी में से एक हैं। क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 17 छक्के और 16 चौकों की मदद से 175 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने मात्र 30 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था जो कि एक अलग रिकॉर्ड है। इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने 133 रन से जीत दर्ज की थी।

कमेंट करके बताइए क्या इस सीजन में कोई टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *