Placeholder canvas

होली में घर आना होगा आसान, रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत

Bihari News

होली का नाम लेते ही मन में एक उमंग और दौड़ पड़ता है. होली में कौन नहीं चाहता है कि वह अपने गांव में हो और होली का आनंद ले. लेकिन होली में गांव जाने के लिए लोगों के मन में सबसे पहले यही विचार होता है कि गांव जाने के लिए ट्रेन में टिकट है या नहीं. बता दें कि भारतीय रेलवे ने यात्रियों को ध्यान में रखते हुए होली स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत कर दी है. ऐसे में बिहार से देश के अन्य शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई है. जिससे की यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि 03251 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 10 से 24 मार्च 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को राजगीर से रात में 8 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर में 3 बजकर 15 मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी.

वहीं गाड़ी संख्या 03252 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से रात 11.30 बजे खुलेगी. अगले दिन देर शाम 7 बजकर 30 मिनट पर राजगीर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-वलसाड होली स्पेशल नौ से 16 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात के 8 बजकर 10 मिनट पर और शनिवार को दोपहर को 12.30 बजे वलसाड पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 05270 वलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल 12 से 19 मार्च तक वलसाड से प्रत्येक रविवार को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी. यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार की सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

वहीं गाड़ी संख्या 05577 और 05578 सहरसा-अंबाला-सहरसा होली स्पेशल का परिचालन होगा. वहीं गाड़ी संख्या 05577 सहरसा- अंबाला होली स्पेशल 10 से 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से देर शाम 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन मध्य रात्री को रात के 12 बजकर 15 मिनट पर अंबाला पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 05578 अंबाला-सहरसा होली स्पेशल ट्रेन 12 से 19 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को अंबाला से सुबह के 4 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी. और यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सहरसा पहुंच जाएगी. बता दें कि यह ट्रेन अप और डाउन में सिमरी बक्तियारपुर, मानसी, हसनपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर और सीतापुर कैंट स्टेशनों पर रुकेगी.

Leave a Comment