रेलवे द्वारा होली में यात्रियों की सुविधा को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. बता दें की छह जोड़ी और भी ट्रेने चलाने का फैसला पूमरे की तरफ से लिया गया है. इन ट्रेनों का परिचालन जबलपुर, पुणे, कोटा शहर के अलावे अन्य राज्यों के बीच भी होगा. यात्रियों को 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की सूचना पहले हीं दी जा चुकी है. दरअसल इस बात की जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार द्वारा दी गयी है. आइये अब हम अपने इस चर्चा के बीच आपको उन छह जोड़ी स्पेशल ट्रेन की जानकारी देते हैं.
तो सबसे पहले हम बात करते है जबलपुर–दानापुर–जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल की. 6 मार्च को 02191 जबलपुर–दानापुर होली सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन रात के समय 8:05 मिनट पर जबलपुर से खुलेगी और अगले हीं दिन दानापुर सुबह 8:45 मिनट पर पहुंचा देगी. फिर 02192 दानापुर–जबलपुर होली सुपरफ़ास्ट वापसी में 7 मार्च को सुबह 11:30 बजे दानापुर से खुलेगी. वहीं रात के समय 12:10 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी.
अब बात करते हैं रानी कमलापति–दानापुर–रानी कमलापति होली सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन की. 5 और 12 मार्च को 02155 रानी कमलापति–भोपाल होली सुपरफ़ास्ट दोपहर 2:20 मिनट पर रानी कमलापति यानी भोपाल से खुलेगी. वहीँ अगले दिन दानापुर सुबह 8:45 पर पहुंचेगी. वहीँ वापसी में यह गाड़ी 6 और 13 मार्च को 02156 दानापुर–रानी कमलापति होली सुपरफ़ास्ट स्पेशल सुबह 11:30 बजे दानापुर से खुलेगी और अगले हीं दिन कमलापति सुबह 5:50 मिनट पर पहुंचेगी.
अब बात करते हैं कोटा–दानापुर–कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल की. 4 और 10 मार्च को 09817 कोटा–दानापुर होली एक्सप्रेस स्पेशल सुबह9:50 मिनट पर कोटा से खुलेगी और अगले हीं दिन दानापुर सुबह 8:45 पर पहुंचेगी. फिर 5 और 11 मार्च को वापसी में गाड़ी संख्या 09818 दानापुर–कोटा होली स्पेशल एक्सप्रेस सुबह 11:30 बजे दानापुर से खुलेगी और अगले हीं दिन कोटा सुबह 9 बजे तक पहुंचा देगी.
आइये अब हम इस ट्रेन की सूचि में बात करते हैं पुणे–दानापुर–पुणे स्पेशल की. यह ट्रेन 4 मार्च को 01123 पुणे–दानापुर स्पेशल रात के समय 7:55 मिनट पर पुणे से खुलेगी और अगले हीं दिन 6 मार्च को दानापुर सुबह 4:30 बजे पहुंचेगी. फिर 6 मार्च को दानापुर से वापसी में गाड़ी संख्या 01124 दानापुर–पुणे स्पेशल सुबह 6:30 बजे खुलेगी और अगले हीं दिन पुणे शाम के समय 6:45 मिनट पर पहुंचेगी.
चलिए अब हम जानते हैं लोकमान्य तिलक–समस्तीपुर–लोकमान्य तिलक सुपरफ़ास्ट स्पेशल की. 2 और 5 मार्च को 01043 लोकमान्य तिलक–समस्तीपुर सुपरफ़ास्ट स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से दोपहर के समय 12:15 पर खुलेगी और अगले हीं दिन पाटलिपुत्रा स्टेशन पर शाम के समय 5:10 मिनट पर रुकते हुए समस्तीपुर रात के समय 9:15 मिनट पर पहुंचेगी. 3 और 6 मार्च को 01044 समस्तीपुर–लोकमान्य तिलक सुपरफ़ास्ट स्पेशल वापसी में रात के समय 11:20 मिनट पर समस्तीपुर से खुलेगी और देर रात 2:20 मिनट पर पाटलिपुत्र में रुकते हुए अगले हीं दिन लोकमान्य तिलक सुबह के समय 7:40 मिनट पर पहुंचेगी.
अब आखिरी में बात करते हैं वलसाड–मालदा टाउन–वलसाड स्पेशल ट्रेन की. 2,9,16 और 23 मार्च को गाड़ी संख्या 09011 वलसाड–मालदा टाउन स्पेशल रात के समय 10:15 मिनट पर वलसाड से खुलेगी और शनिवार को पटना जंक्शन पर देर रात 1:40 मिनट पर रुकते हुए सुबह मालदा 9:30 बजे पहुंचेगी. फिर 5,12,19 और 26 मार्च को वापसी में गाड़ी संख्या 09012 मालदा टाउन–वलसाड स्पेशल रविवार के दिन मालदा टाउन से सुबह 9:05 मिनट पर खुलेगी और पटना में शाम के समय पटना में 6:10 मिनट पर रुकते हुए रात के समय 2 बजे मंगलवार को वलसाड पहुंचेगी.