भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है और इसमें भारत ने 1-0 से श्रीखला पर कब्ज़ा कर लिया है टेस्ट में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को चारों खाने चित कर दिया अब देखना यह होगा की टेस्ट मुकाबले की तरह वेस्ट इंडीज भारत को टक्कर दे पाती है या नही ? भारतीय टीम अभी वेस्ट इंडीज दौरे पर है यहाँ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 जित गयी है पहले मैच में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने शानदार 171 रन की पारी खेली थी वही कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक लगाया था | यशस्वी जायसवाल डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विश्व के आठवे जबकि भारत की ओर से तिशरे बल्लेवाज बन गये है | वहीं दूसरा टेस्ट बारिश के कारण टाई हो गया | दुसरे टेस्ट में पांचवे दिन वेस्ट इंडीज को जित के लिए 440 रन चाहिए थे और पाचवे दिन बारिश ने टीम इंडिया की जित में खलल डाल दी |
अब इन दोनों के बिच तीन मैचों का मुकाबला 27 जुलाई से शुरू होगा | पहला मैच 27 तारीख को बारबाडोस में खेला जाएगा और दूसरा मैच 29 को ईशी मैदान पर खेला जाएगा और अंतिम मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा | भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा | आपको बता दे की वेस्ट इंडीज वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर से बाहर हो चुकी है ।
वनडे सीरीज की कप्तान रोहित शर्मा होंगे | वही ओपनिंग साझेदारी रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ करेगे |तीन नंबर विराट कोहली होंगे चार नंबर का संशय बना हुआ है चार नंबर पर सूर्य कुमार यादव को भारतीय टीम आजमा सकती है पांच नंबर पे ईशान किशन छह नंबर पे हार्दिक पंड्या सात नंबर पे रविन्द्र जडेजा होंगे वही तेज गेंदवाज में मोहमद सिराज, जयदेव उनादकट् , शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार हो सकते है |
चार नंबर पे भारतीय टीम ऋतुराज गाक्वाड को भी आजमा सकती है या शुभमन गिल को मिडिल आर्डर पर भेज कर यशस्वी जायसवाल से ओपनिंग करा सकती है | यशस्वी जायसवाल टेस्ट के दोनों मैचों में अच्छा खेले थे जायसवाल ने पहले टेस्ट में शतक और दुसरे टेस्ट में अर्द्धशतक लगाया था और यही सही समय है की इस सीरीज में भारतीय टीम नंबर चार की तलाश को खत्म करे |