भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मैच ड्रा पर खत्म हुआ. इसी के साथ भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 175/2 पर समाप्त हुई, हालांकि दिन का खेल खत्म होने में समय था लेकिन दोनों टीमों की सहमती से मैच खत्म कर दिया गया. क्रीज पर Marnus Labuschagne 63 रन और कप्तान Steve Smith 10 रन बनाकर मौजूद थे. Travis Head 90 रन बनाकर आउट हुए जबकि नाईट वाचमैन Matthew Kuhnemann 6 रन बनाकर आउट हो गए.

Ravichandran Ashwin और Axar Patel को 1-1 सफलता मिली. इससे पहले चौथे दिन भारत की पहली पारी 571 रनों पर खत्म हुई थी. Virat Kohli 186 रन बनाकर भारत के टॉप स्कोरर रहे जबकि Shubman Gill ने 128 रनों की पारी खेली थी. Axar Patel ने भी 79 रन बनाए थे जबकि Cheteshwar Pujara 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. तो इस तरह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने में टीम इंडिया ने कामयाबी पाई.

विराट कोहली को शानदार शतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया जबकि रविचंद्रन अश्विन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड से सम्मानित किया गया. भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, फाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम से ही होगा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *