विश्व कप दो हजार तेइस में भारत ने आठवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज कर लगातार आठ मैचों से विजय रथ पर सवार है, रोहित शर्मा की अगुआई में टीम का पॅाइंट टेबल में टॅाप पर रहना तय है, वहीं पाकिस्तान की टीम भी अंतिम दो मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल की रेस में आ गई है, ऐसे में अगर बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज करती है तो उनका सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेलना लगभग तय है. दरअसल भारतीय टीम पॅाइंट टेबल में टॅाप पर रहने वाली है जबकि पाकिस्तान की टीम अगर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो चौथे स्थान पर रहेगी, इस स्थिति में आईसीसी के नियमों के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, अगर ऐसा होता है तो फिर से ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में आयोजित होगा, हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि ये मैच किस दिन होगा.
विश्व कप का सेमीफाइनल मैच कब और कहाँ होगा?
आपके जानकारी के लिए बता दे कि वर्ल्ड कप दो हजार तेइस के सेड्युल के अनुसार ये तो तय था कि पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई में खेला जाएगा, जो पंद्रह नवंबर को आयोजित होगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच कोलकाता में सोलह नवंबर को खेला जाना है, हालांकि आईसीसी ने यहां पर एक टर्म–एंड–कंडीसन भी रखा था कि अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो ये मैच मुंबई में आयोजित होगा और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो nock out मैच कोलकाता में होगा, वहीं आईसीसी ने सेड्युल की जानकारी देते हुए बताया था कि अगर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत सेमीफाइनल में होती है तो ये मैच कोलकाता में खेला जाएगा. हालांकि वहां ये जानकारी नहीं दी गई थी कि कोलकाता में मैच पंद्रह नवंबर को खेला जाएगा या सोलह नवंबर को खेला जाएगा, लेकिन सुरक्षा और ब्रॅाडकासि्टंग को देखते हुए दूसरा सेमीफाइनल पहले खेला जाएगा और पहला सेमीफाइनल बाद में खेला जाएगा, आइए अब बात करते हैं पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरणों की.
पाकिस्तान टीम खेल सकती है सेमीफाइनल का मैच!
विश्व कप में पाकिस्तान टीम का एक मुकाबला बचा हुआ है जो इंग्लैंड के खिलाफ है, यह मैच जीतकर पाकिस्तान की टीम दस अंकों तक पहुंच जाएगी, इसके बाद पाकिस्तान को नेट रन रेट पर भी थोड़ा निर्भर रहना होगा, क्योंकि दस अंकों तक न्यूजीलैंड की टीम भी पहुंच सकती है, लेकिन न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच में बारिश की संभावना साठ से पैसठ फीसदी है, अगर बारिश के कारण यह मैच कैंसिल हो जाता है तो पाकिस्तान सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा, हालांकि यह काम इतना भी आसान होने वाला नहीं है. पाकिस्तान को अफगानिस्तान से भी टक्कर मिल सकती है, क्योंकि अफगानिस्तान के अभी दो मुकाबले बाकि हैं और यह टीम बारह अंकों तक पहुंच सकती है, लेकिन अफगानिस्तान के अगले दोनों मुकाबले बड़ी टीमों के खिलाफ है, एक मैच आस्ट्रेलिया से है और दुसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ है, ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका के बाद आस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है लेकिन टॅाप चार में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से कोई एक टीम रहने वाली है.
सेमीफाइनल की होड़ में नेट रन रेट बड़ा मसला
आपको बता दे की आस्ट्रेलिया के पास टॅप–तीन में रहने के दो मौके हैं, अफगानिस्तान के खिलाफ अगर आस्ट्रेलिया हार भी जाती है तो बांग्लादेश पर जीत दर्ज कर टॅाप–चार में बनी रहेगी, अब सेमीफाइनल की जंग में नेट रन रेट इन टीमों के लिए काफी मायने रखेगा, जो टीमें दस अंकों के साथ लीग स्टेज को समाप्त कर रही है उसमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम होगी, इस समय न्यूजीलैंड की टीम का नेट रन रेट सबसे बेहतर है, इसके बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान का नेट रन रेट है.
भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकती है सेमीफाइनल मैच!
ऐसे में अगर पाकिस्तान अगले मुकाबले में जीत दर्ज करती है और दूसरी ओर न्यूजीलैंड हार जाती है या बारिश के कारण मैच रद्द हो जाती है तो सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की जंग एक बार फिर से हो सकती है.
आपको क्या लगता है पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर पाएगी. हमें कमेंट कर अवश्य बताएं. धन्यवाद.