Placeholder canvas

2019 के सेमीफानल का बदला हुआ पूरा, भारत ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की शानदारी जीत

Ratnasen Bharti

विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल का पहला मुकाबला भारत ने 70 रनों से अपने नाम दर्ज किया. भारत ने न्यूजीलैंड को यह मुकाबला हराया है. अब भारत विश्वकप जीतने से महज एक कदम दूर है. इस मुकाबले में भारत की तरफ से दो बल्लेबाजों ने कमाल का शतक लगाया. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 117 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए 50वां शतक अपने नाम दर्ज कर लिया. वहीं श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए. जिसकी बदौलत भारत की टीम 397 रन तक पहुंच सकी थी. वहीं गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 7 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. न्यूजीलैंड की टीम 327 रन पर  48.5 ओवर में आलआउट हो गई. भारत 12 साल के बाद एक बार फिर विश्वकप के फाइनल में पहुंच गई है.

397 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों में वह जोश नहीं दिखा. मोहम्मदी शामी ने रचिन रविंद्र और डेवेन कॉन्वे को सस्ते में चलता किया. हालांकि उसके बाद मिचेल मार्श और केन विलियमसन ने कमाल की साझेदारी की. मार्श ने तो शतक भी बनाया लेकिन शमी के कहर के आगे इनकी एक न चली और शमी ने अपने नाम 7 विकेट दर्ज कर लिया. विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाज बन गए हें. विश्वकप में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए है. इसके साथ ही शामी ने सबसे ज्यादाबार 5 विकेट अपने नाम दर्ज किया है. इसके साथ ही विश्वकप में सबसे तेजी से 50 विकेट अपने नाम दर्ज कर लिया है. शामी के इस प्रदर्शन के बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

Leave a Comment