सारण जिले में पहली बार के आर नर्सिंग कॉलेज काशी बाज़ार छपरा को स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार से क्लिनिकल प्रशिक्षण ट्रेनिंग के लिए एoएनoएमo, जीoएनoएमo एवं बीoएसoसीo नर्सिंग के प्रशिक्षुओ को सदर अस्पताल छपरा, रेफरल अस्तातल बनियापुर, रेफरल अस्पताल मढ़ौरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर एवं रिविलगंज सारण में क्लिनिकल व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु आदेश जारी किया गया, इस आदेश के अनुसार सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में छात्र – छात्राओं का प्रशिक्षण शुरु हुआ सभी छात्रो का रोस्टर ड्यूटी के अनुसार ओ.पी.डी, इमरजेंसी, वार्ड, ब्लड बैंक, मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग, स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विभाग, शिशु रोग विभाग एवं टीकाकरण में ड्यूटी लगाया गया है. मालूम हो की नर्सिंग काउंसिल के सिलेबस में थ्योरी के साथ – साथ क्लिनिकल प्रशिक्षण देना अनिवार्य होता है जिसके आलोक में यह प्रशिक्षण चल रहा है .
संस्थान के सचिव ने बताया की अब नर्सिंग प्रशिक्षण लेने के लिए विद्यार्थी को जिले से बाहर जाने की जरूरत नही अब जिले में ही प्रशिक्षण होगी. उन्होंने कहा जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. (नर्सिंग) कोर्स में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड से लोन लेने की सुविधा भी बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है एवं सभी पाठ्यक्रम मे बिहर पोस्ट मैट्रिक स्कलरशिप से छात्रवृत्ति लेने की सुविधा उपलब्ध है. जिले का यह एकमात्र संस्थान है जिसमे एक साथ इन तीनो पाठ्यक्रम ए.एन.एम., जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. (नर्सिंग) की पढ़ाई होगी . सभी पाठ्यक्रम का संचालन भारतीय उपचार्या परिषद (INC)) नई दिल्ली के नियमानुसार स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार, आर्यभट नॉलेज विश्वविद्यालय, बी.एन.आर.सी. पटना एवं बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से होगा . संस्थान के सचिव ने बताया की बिहार में नर्सिंग ऑफिसर व स्टाफ की संख्या काफी कम है, जिसके एवज में यह पाठ्यक्रम को शुरू किया जा रहा है. इन नर्सिंग पाठ्यक्रमो को पूरा करने के उपरांत आप नर्सिंग ट्यूटर, प्रोफेसर, नर्सिंग ऑफिसर एवं सरकारी व निजी अस्पताल में नौकरी कर सकेंगे.