Placeholder canvas

IND VS AUS : केएल राहुल पर गिरा गाज, घातक तेज गेंदबाज की हुई वापसी. तीसरे-चौथे टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Bihari News

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के बचे हुए दो टेस्ट मैचों और उसके बाद होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज Jaydev Unadkat, जो रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलने के लिए रिलीज़ किए गए थे वापस आ गए हैं और वनडे स्क्वाड में भी उनको शामिल किया गया है. उनादकट, जो भारत के लिए पहले 7 वनडे खेल चुके हैं, 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेला था.

उपकप्तान KL Rahul, जिनका प्रदर्शन दोनों टेस्ट मैचों में निराशाजनक रहा था उसके बावजूद उन्हें रिटेन किया गया है. हालांकि उनसे उपकप्तानी छीन ली गई है. स्क्वाड में कोई भी नामित उपकप्तान नहीं है. तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में 1-5 मार्च तक खेला जाएगा जबकि चौथा और अंतिम टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9-13 मार्च तक खेला जाएगा.

कप्तान Rohit Sharma पहला वनडे नहीं खेलेंगे, उनकी जगह Hardik Pandya टीम का नेतृत्व करेंगे.
BCCI ने अपने बयान में कहा, “मिस्टर रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और मिस्टर हार्दिक पांड्या पहले वनडे में टीम का नेतृत्व करेंगे.”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच 17, 19 और 22 मार्च को मुंबई, वाइजैक, और चेन्नई में क्रमशः खेले जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड : India’s Test squad for third and fourth Test against Australia: Rohit Sharma (Captain), K L Rahul, Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, KS Bharat (wk), Ishan Kishan (wk), Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Ravindra Jadeja, Mohd. Shami, Mohd. Siraj, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Umesh Yadav, Jaydev Unadkat.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड : India’s ODI squad against Australia: Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, K L Rahul, Ishan Kishan (wk), Hardik Pandya (Vice-captain), Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Washington Sundar, Yuzvendra Chahal, Mohd. Shami, Mohd. Siraj, Umran Malik, Shardul Thakur, Axar Patel, Jaydev Unadkat.

Leave a Comment