भारत के वेस्ट इंडीज दौरे के पहले दो चरण टेस्ट और वनडे सफलतापूर्वक पुरे हो चुके हैं और भारत ने अब तक टेस्ट सीरीज 1-0 से जीति तो वहीं वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम किया , इस दौरे का समापन 5 मैचों की टी20 सीरीज से होगा , जिसमें भारत के युवा खिलाड़ी वेस्ट इंडीज से भिड़ेंगे | टीम इंडिया की टी-20 टीम वनडे और टेस्ट के मुकाबले बिलकुल अलग होगी , अधिकांश वरिष्ट खिलाडीयों को इस सीरीज में आराम दिया गया है | जिसका मतलब है हमें इस सीरीज में एक नई–नवेली टीम देखने को मिलेगी |इस टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हांथों में होगी वहीं सूर्यकुमार यादव उपकप्तान होंगें | 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने के बाद टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज 5 टी20 मैचों की सीरीज में आमने–सामने होगीं | आपको बता दे की पहले 3 मैच वेस्ट इंडीज में खेले जायेंगें और बाकि बचे दो मैच अमेरिका में खेले जाएंगे |
आपको बता दे की भारत और वेस्ट इंडीज के बिच अभी तक 25 मुकाबले हुए है जिसमें से 17 में भारत ने जीत हासिल की तो वहीं 7 मुकाबला वेस्ट इंडीज ने जीता है | पिछले पांच टी-20 सीरीज में भारत ने पांचो मुकाबला अपने नाम किया है |
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के सामने सबसे मुश्किल सवाल यह है की किसके साथ ओपनिंग करेगी , इंडिया के पास अभी शुभमन गिल,ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल के रूप में तीन प्रमुख ओपनर हैं जिसमें शुभमन गिल का खेलना तय माना जा रहा है , ऐसे में ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी | यशस्वी ने टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं किशन ने वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है इन दोनों के फॉर्म को देखते हुए बोर्ड किसे ज्यादा तरहीज देता है , ये देखने योग्य होगी , भारतीय बोर्ड के लिए भी यह निर्णय चुनौतीपूर्ण होगा |
मध्यक्रम में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का भी खेलना तय माना जा रहा है , तिलक वर्मा को टी-20 में डेव्यु करने का मौका मिल सकता है यह उनके लिए एक बड़ा अवसर होगा | तिलक ने मुंबई इंडियन्स के मिडिल आर्डर की भूमिका को बखूबी निभाया था | ऑल राउंडर की भूमिका में हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल होंगें | और गेंदबाज में कुलदीप यादव, यजुर्वेंद चहल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह का खेलना तय माना जा रहा है |
आपको क्या लगता है भारत इस नई टीम के साथ वेस्ट इंडीज से मुकाबला जीत पाएगी या नहीं हमें कमेन्ट कर जरुर बताएं |
इंडिया के लिए अनुमानित प्लेइंग 11
शुबमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।