शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गयी सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी कर हर किसी का दिल जित लिया , ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज शार्दुल ने वनडे सीरीज के तीन मैचों में 8 विकेट चटका कर , विंडीज टीम की कमर तोड़कर रख दी | तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 37 रन देकर 4 विकेट लिया जो की उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा | वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में किसी भारतीय बॉलर ने शानदार प्रदर्शन किया तो वो हैं शार्दुल ठाकुर , इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप में अपने चयन के दावे को और मजबूत किया है | वहीं शार्दुल ने वर्ल्ड कप में अपने चयन को लेकर कहा की इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं ,यह मेरे हाथ में नहीं है ,ये फैसला बोर्ड का है | मेरी टीम में एक भूमिका है जिसके कारण मैं पिछले दो सालों से वनडे टीम का एक अहम हिस्सा बना हुआ हूँ | मैं बस टीम के लिए अच्छा परफॉर्म करने की सोचता हूँ | आगे शार्दुल ने कहा की मैं कभी नहीं सोचता हूँ की मुझे टीम में जगह पक्की करनी है ,मैं इस सोच के साथ कभी नहीं खेला हूँ |
शार्दुल ठाकुर के वनडे में शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद से अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाज हैं ,इस दौरान शार्दुल ने 33 मैच में 52 विकेट लिए हैं , दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव हैं जिन्होंने 48 विकेट अपने नाम किये हैं |
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शार्दुल ने कहा की इस सीरीज में 8 विकेट चटकाकर मैं काफी खुश हूं , एक क्रिकेटर के तौर पर मैं काफी लम्बे समय से इस तरह के प्रदर्शन का इंतजार किया हूँ , कोई भी सीरीज मैं खेलता हूँ उससे मेरा कांफिडेंस बढ़ता है वह खेलकर मैं अनुभव हासिल करता हूँ | जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की गैरमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उनके वर्ल्ड कप 2023 में जगह पक्की मानी जा रही है |वे वेस्ट इंडीज के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बनकर उबरे, ऐसे में उनके शानदार परफॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट भी उन्हें ज्यादा–से–ज्यादा मौके देना चाहेंगी |
इस घातक परफोरमेंस के बाद और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के सभी फैंस का जीत लिया है , अब उन्हें असली “टीम मैन” कहा जा रहा है |
आपको क्या लगता है शार्दुल के इस तरह के परफोरमेंस के बाद उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में जगह मिलेगी , अपनी राय हमें कमेन्ट में जरुर दें |