विश्व कप दो हजार तेइस में भारत अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा, यह मुकाबला चेन्नई के एमए चितम्बरम स्टेडियम में खेला जायेगा, दोनों टीमों का यह विश्व कप में पहला मैच है, जहां दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान को जारी रखना चाहेगी, वहीं इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के सामने मुश्किले आ खड़ी हुई है, स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हो गए हैं और उनका आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है. गिल को कई दिनों से तेज बुखार था, जब उनका टेस्ट कराया गया तो डेंगू की पुष्टि हुई यहां तक उन्हें ड्रिप भी चढ़ानी पड़ी, ऐसे में अब टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का साझेदार कौन होगा. वहीं चेपॉक के स्पिनर के लिए मददगार पिच होने से भारत तीन स्पिनर और तीन allrounder के साथ मैदान में उतर सकता है.

ईशान किशन  

आस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग साझेदारी कि बात की जाए तो ईशान किशन या केएल राहुल में से कोई एक, कप्तान रोहित शर्मा का जोड़ीदार हो सकता है, इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले भी भारत के लिए कई बार वनडे में पारी का आगाज कर चुके हैं, ईशान किशन ने अब तक भारत के लिए पच्चीस वनडे मैच खेल चुके हैं, जहां उन्होंने एक दोहरे शतक और सात अर्धशतक लगा चुके हैं, ईशान ने अपना दोहरा शतक ओपनिंग करते हुए ही लगाया था यह दोहरा शतक अब तक का सबसे तेज दोहरा शतक भी है, वहीं ईशान के द्वारा लगाए गए सात अर्धशतको में से पांच अर्धशतक तो वे इसी साल लगाए हैं, ऐसे में वे रोहित शर्मा के साथ एक सफल जोड़ीदार बन सकते हैं.

केएल राहुल 

इसके अलावा ओपनिंग के तौर पर भारतीय टीम विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी आजमा सकती है, राहुल ने भी कई बार भारत के लिए पारी का आगाज कर चुके हैं लेकिन जिस तरह से राहुल ने मध्यमक्रम में एशिया कप और आस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाए हैं उसे देखकर उनके पोजीसन के साथ छेड़छाड़ करना टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है, उन्होंने मध्यमक्रम में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, राहुल ने अब तक इकसठ वनडे मैच खेल चुके हैं जहां उन्होंने छे शतक और पंद्रह अर्धशतक कि मदद से बाईस सौ इकान्वें रन बनाए हैं, अब देखना होगा कि रोहित शर्मा किस खिलाड़ी के साथ ओपनिंग करेंगे.

रविचन्द्रन अश्विन 

वहीं चितम्बरम स्टेडियम हमेशा से स्पिनर के लिए मददगार पिच रही है, ऐसे में यह माना जा रहा है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ अनुभवी of स्पिनर रविचन्द्रन को मौका मिल सकता है, वे कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर स्पिन तिकड़ी बनाएंगे, अश्विन इन दिनों नेट्स पर भी जडेजा के साथ जोड़ी बनाकर काफी पसीना बहा रहे हैं, वहीं अश्विन का यह घरेलू मैदान भी है जिसका उन्हें काफी फायदा भी मिलेगा, अश्विन को भारतीय टीम में शामिल होने से बल्लेबाजी में भी गहराई नजर आती है, वे जरूरत पड़ने पर टीम के लिए बहुमूल्य रन भी बना सकते हैं और उन्होंने कई बार ऐसा करके भी दिखाया है,अगर अश्विन भारतीय प्लेयिंग इलेवन में शामिल होते हैं तो मोहम्मद शमी को बाहर बैठना पड़ सकता है और भारत के मुख्य तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह होंगे, वहीं हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे.

भारत बनाम आस्ट्रेलिया प्लेयिंग-11 

आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत कि संभावित प्लेयिंग इलेवन कुछ इस प्रकार है, रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

आपको क्या लगता है इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारेगी, हमें कमेंट कर अवश्य बताएं.धन्यवाद.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *