skip to content

भारत ने तीसरी बार जीता दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप, फाइनल में बांग्लादेश को 120 रनों से दी मात

Bihari News

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर तीसरी बार ब्लाइंड टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 120 रनों से करारी मात दी.

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 277 रन बनाए, इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी. भारत ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है.

इससे पहले भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2012 और 2017 में खिताब पर कब्जा किया था.
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सुनील रमेश(136*) और अजय कुमार रेड्डी(100) के शतकीय पारियों के दम पर भारत ने 277 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 157 रन ही बना पाई.

सुनील रमेश को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार से नवाजा गया, यह टूर्नामेंट में उनका तीसरा शतक था. सुनील ने अपनी पारी में 24 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं कप्तान अजय ने 50 गेंदों में 18 चौकों की बदौलत 100 रनों की पारी खेली थी.
बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज सलमान ने 66 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली थी, हालांकि उन्हें किसी का साथ नहीं मिला.

Leave a Comment