वनडे विश्व कप दो हजार तेइस में भारतीय टीम ने शानदार आगाज करते हुए लगातार चार मैच जीतकर विजय रथ पर सवार है, भारतीय टीम ने पिछले चार मुकाबले में आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हरा चुकी है और अब भारतीय टीम का सामना बाईस अक्टूबर को न्यूजीलैंड से है, वहीं भारतीय टीम को इस मैच से पहले एक तगड़ा झटका लगा है, स्टार allrounder हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं, बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में ही हार्दिक पांड्या को पैर में खिंचाव आ गया था जिस कारण वे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे, हार्दिक के चोटिल हो जाने से भारतीय टीम के ऊपर संकट के बादल छाए हुए हैं, हार्दिक पांड्या जहां बल्लेबाजी में भारतीय टीम को गहराई प्रदान करते हैं वहीं वे गेंदबाजी में भी छठे गेंदबाज की भूमिका को बखूबी निभा रहे थे.

सूर्या और शमी का खेलना तय

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में अब भारतीय टीम को मजबूरन बड़े फेरबदल करने पड़ सकते हैं, हार्दिक की जगह भारतीय टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन में से किसी एक जगह दे सकती है, लेकिन निचले क्रम पर सूर्यकुमार यादव ज्यादा सही विकल्प साबित हो सकते हैं इसलिए सूर्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने की संभावना ज्यादा है, वहीं धर्मशाला की पिच कंडीसन को देखते हुए शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है. दो हजार तेइस के विश्व कप में शमी ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है उन्होंने चारों मैच में बेंच पर ही अपना समय बिताए हैं, ऐसे में वे अच्छे प्रदर्शन को बेताब होंगे तो वहीं सूर्या भी अपने पहले विश्व कप के मैच में अमिट छाप छोड़ने को उतारू होंगे.

हरभजन सिंह ने भी सूर्या और शमी को खिलाने को कहा 

आपको बता दे की भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी हार्दिक की गैरमौजूदगी में रोहित ब्रिगेड के प्लेयिंगइलेवन में एक नहीं दो बदलाव करने की राय दी है, भज्जी ने कहा है कि हार्दिक की जगह भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव के रूप में एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को मौका देना ज्यादा बेहतर रहेगा, वहीं उन्होंने कहा की हार्दिक की गेंदबाजी की कमी को पूरा करने के लिए शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी उपयुक्त विकल्प होंगे.

भारत की तरह न्यूजीलैंड भी विजय रथ पर है सवार 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की न्यूजीलैंड की टीम भी विश्व कप में कमाल की form में हैं, कीवी टीम ने भी अपने चारों मैच जीतकर भारत की तुलना में बेहतर रन रेट के आधार पर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है, अब दोनों टीमों में से किसी एक का अजेय रथ इस मुकाबले में रुक सकता है.

धर्मशाला में मौसम का हाल 

वहीं धर्मशाला में मौसम की बात की जाए तो एक्सुवेदर की रिपोर्ट के अनुसार भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में बारिश और बर्फबारी खलल डाल सकती है, दोपहर को एक घंटे हल्की बारिश होने का अनुमान है, बारिस को देखते हुए दोनों टीमों को उसी के अनुसार अपनी रणनीति में बदलाव करनी होगी.

भारत की प्लेयिंग-11 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेयिंगइलेवन कुछ इस प्रकार हैं, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

आपको क्या लगता है इस मुकाबले में कौनसी टीम अपने विजय रथ को बरकरार रख पाएगी. हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *