वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया ने वापसी की है | अब भारत की कोशिश चौथा मैच जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी करने की होगी | आपको बता दे की चौथा टी-20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाना है | इस सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों में हार के बाद भारत के लिए हर मैच “करो या मरो” वाला हो गया है | ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या ने तीसरे टी-20 में ईशान की जगह यशस्वी को मौका दिया था | लेकिन जायसवाल अपने टी-20 डेब्यू में फेल रहे और दूसरी ही गेंद पर ख़राब शार्ट खेलकर आउट हो गये | ऐसे में जायसवाल की जगह फिर से ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है | ईशान भले हीं टी-20 में अच्छा नहीं खेल रहे हो लेकिन वे इसी दौरे पर टेस्ट और वनडे में शानदार बल्लेबाजी की है | इसके अलावा उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित किया है |
अगर बात कर ले जायसवाल की तो इनके पास अनुभव भल्ले ही कम हो लेकिन आईपीएल में उन्होंने दिखाया है की वह टी-20 में कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं | वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने शानदार शतक लगाया था | ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या उन्हें एक और मौका दे सकते हैं |
भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उनसे पारी का आगाज करना तय माना जा रहा है | तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच में कमाल की पारी खेली थी और इस मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है | चौथे नंबर पर तिलक वर्मा लगातार तीन शानदार पारियां खेल चुके हैं और इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज हैं | पांचवे नंबर पर हार्दिक पंड्या खुद खेलते हैं और छठे नंबर पर संजू सैमसन को मौका दिया जा रहा है | इन दोनों स्थानों पर बदलाव की संभावना काफी कम है | स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी कुलदीप, चहल और अक्षर पटेल के कन्धों पर होगी | वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजो को स्पिन खेलने में परेशानी हुई है और ये तीनों गेंदबाजों ने मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है | ऐसे में इन तीनों का खेलना तय माना जा रहा है | तेज गेंदबाजी में अर्शदीप और मुकेश कुमार के साथ कप्तान हार्दिक भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इस विभाग में भी बदलाव की गुंजाइश न के बराबर हैं।
वेस्टइंडीज की बात करें तो जॉनसन चार्ल्स लगातार फेल हुए हैं। उनकी जगह शाई होप को मौका दिया जा सकता है, जो बेहतर तकनीक वाले बल्लेबाज हैं और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की एकमात्र जीत के हीरो थे। इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम में भी कोई दूसरा बदलाव होने की संभावना नहीं है। हालांकि, कैरिबियाई कप्तान रोवमन पॉवेल ने भारतीय रणनीति को पछाड़ने के लिए बदलाव की बात कही थी। ऐसे में ओसेन थॉमस को मौका दिया जा सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11 :- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुर्वेंद चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
आपको क्या लगता है भारत चौथा टी-20 जीत सकता है या नहीं |