skip to content

भारतीय युवा बल्लेबाज ने T-20 में रचा इतिहास

shubham kumar

भारतीय क्रिकेट टीम ने चीन के हांगझोऊ शहर में चल रहे एशियन गेम्स दो हजार तेइस में विजयी आगाज किया है, रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्त्व वाली भारतीय टीम क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल को तेइस रन से मात दी है, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित बीस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर दो सौ दो रन बनाए, इसके जवाब में नेपाल की टीम बीस ओवर में नौ विकेट पर एक सौ उनासी रन ही बना सकी, इस मैच में भारत के लिए रिंकू सिंह ने नाबाद सैतीस रन और रवि बिश्नोई और आवेश खान ने तीनतीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया.

वहीं इस मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाकर इतिहास रचा है, वे टी ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए है, यशस्वी ने यह कारनामा इक्कीस साल दो सौ उनासी दिन की उम्र में किया है, उन्होंने नेपाल के खिलाफ उन्चास गेंदों में सौ रनों की धमाकेदार पारी खेली, इस पारी में उन्होंने आठ चौके और सात गगनचुंबी छक्के लगाए, यशस्वी जायसवाल से पहले कम उम्र में शतक लगाने का यह रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम था, गिल ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तेइस साल एक सौ छेयालिस की उम्र में शतक जड़ा था.

इन दोनों के अलावा इस सूची में भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना और केएल राहुल का भी नाम है, रैना ने जहां तेइस साल एक सौ छपन दिन की उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो हजार दस में शतक लगाया था, वहीं केएल राहुल ने चोबीस साल एक सौ इकतीस दिन की उम्र में यह कारनामा दो हजार सोलह में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था.

इस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ एक फनी इंसिडेंट भी हुआ, दरअसल उन्होंने अपने शतक के जश्न दो बार मनाया, जब यशस्वी पंचान्वें रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने स्कूप short की मदद से बाउंड्री बटोरी, यशस्वी ने गेंद सीमारेखा के बाहर जाते ही शतक का जश्न मनाना शुरू कर दिया मगर जब थर्ड अंपायर ने बाउंड्री चेक की तो वह छक्का नहीं बल्कि चौका साबित हुआ, फिर अगली गेंद पर यशस्वी ने एक रन लेकर अपनी सेंचुरी पूरी की और फिर से अपने शतक का जश्न मनाया.

आपको क्या लगता है यशस्वी जयसवाल का रिकॉर्ड कोई तोड़ पायेगा या नहीं.

Leave a Comment