भारत और वेस्ट इंडीज के बिच खेली गई सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा , पोर्ट ऑफ़ स्पेन में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 200 रन के बड़े अंतर से हराया , यह भारत की वेस्ट इंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है , इससे पहले 2022 में उसी के घर में 119 रन से हराया था | साथ हीं भारत से वेस्ट इंडीज से लगातार 14वीं सीरीज भी जीत ली| इस मुकाबले में भारतीये खिलाडीयों ने तीनों विभागों में दमदार प्रदर्शन किया |
पोर्ट ऑफ़ स्पेन में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन बनाये , जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम 151 रन पे ऑलआउट हो गई | शुभमन गिल मैन ऑफ़ द मैच और ईशान किशन प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बने |
यह मैच भारत के लिए कई मायनों में खास रहा इस मैच में कई रिकॉर्ड टूटे और बने , आइये देखते हैं उन रिकॉर्ड को ,
पहला रिकॉर्ड है , ईशान किशन और शुभमन गिल के बीच 143 की साझेदारी का , गिल और ईशान वेस्ट इंडीज में सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने वाली भारतीय जोड़ी बन गयी है | इस जोड़ी ने युवराज सिंह और दिनेश कार्तिक के 135 रन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ा |
दूसरा रिकॉर्ड है सबसे बड़े स्कोर का जिसमें किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा | भारत ने 351 रन का स्कोर बनाया था इसमें किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया और ऐसा पहली बार हुआ है की इतने बड़े स्कोर में कोई भी बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा हो | ईशान किशन , गिल , सैमसन और पंड्या ने इस मैच अर्द्धशतक लगाया | जो की ये भी अपने–आप में एक रिकॉर्ड है |
अगला रिकॉर्ड ईशान किशन ने बनाया , किशन ने लगातार तीन मैचों में 50 प्लस का स्कोर बनाया और ऐसा करने वाले ईशान छठे भारतीय बन गये हैं , इनसे पहले श्रीकांत , दिलीप वेंगसरकर, अजहरुदीन , धोनी और श्रेयस अय्यर यह कारनामा कर चुके हैं | हालाकिं वेस्ट इंडीज के खिलाफ ऐशा करने वाले ईशान पहले भारतीय बन गये हैं |
अगला रिकॉर्ड शुभमन गिल ने बनाया , गिल ने 27 वनडे खेलने के बाद 1437 रन बनाकर विश्व में टॉप स्कोरकर बन गये हैं | उन्होंने पाकिस्तान के प्लेयर ईमाम उल हक़ के 1381 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा |
भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 351 रन बनाये , इसके साथ ही सबसे ज्यादा बार 350 रन बनाने के मामले में इस लिस्ट में टॉप पर पर है , दुसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका है जिसने 28 बार 350 के आकड़े को पार किया है |
तीसरे मुकाबले में भारत वेस्ट इंडीज से बेहतर टीम दिखी , बैटिंग , बॉलिंग फील्डिंग तीनों में भारतीय खिलाडीयों ने शानदार प्रदर्शन किया | पिछले दो मुकाबले से फ्लॉप चल रहे मिडिल आर्डर ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई | इस मैच में जहाँ बैटर्स ने अपना काम बखूबी किया तो पोर्ट ऑफ़ स्पेन की ग्रासी पिच पर तेज गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे , गेंदबाजों ने इस मैच में 10 में से 8 विकेट लिए | इस सीरीज में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए और शार्दुल ठाकुर 4 विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |