भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है इसको लेकर टीम इंडिया के 15 सदस्ययी खिलाडीयों की घोषणा कर दी है , इस सीरीज में ज्यादातर युवायों को मौका दिया गया है पिछले 11 महीनों से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है साथ हीं उन्हें भारतीय टीम की कमान भी दे दी गयी है आपको बता दे की बुमराह इससे पहले टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं | साथ हीं ऋतुराज गायकवाड को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है , इस सीरीज में सभी प्रमुख खिलाडीयों को आराम दे दिया गया है आपको बता दे की आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 18 अगस्त , 20 और 23 अगस्त को यह मुकाबला खेला जाना है |

आपको बता दे की इस सीरीज में रिकू सिंह का सिलेक्शन हुआ है उन्होंने यह खबर ट्विटर पर एक वीडियो माध्यम से दीं , इस वीडियो में रिंकू ने केकेआर के लिए आईपीएल 2023 में लगाये पांच छक्कों की एक झलक पेश की , इसके बाद उन्होंने तब से लेकर अब तक अपनी जिंदगी में आए बदलाव पर बात की | ये वही रिंकू सिंह हैं जिन्होंने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच बॉल पर पांच छक्के मारकर मैच जिताया था , तब से उनकी पूरी जिन्दगी बदल गयी इन्हें उन पांच छक्कों ने रातोंरात स्टार बना दिया |

ऐसे में रिंकू का टीम इंडिया में शामिल होना किसी सपने से कम नहीं है जब उनके घर वाले को यह बात पता चली तो उनके ख़ुशी के आंसू निकल पड़े | घर के सभी लोग रिंकू के इंडिया में सिलेक्सन की खबर सुनकर डांस करने लगे , आगे रिंकू ने बताया की वे लोग काफी खुश हैं | उस खास पारी ने रिंकू ने जीवन को बदल दिया है जो लोग उन्हें नहीं जानते थे उस दिन से सभी लोग रिंकू को जानने लगे | आपको बताते चले की रिंकू सिंह का सलेक्सन इस बार एशियन गेम्स के लिए भी हुआ है इस गेम्स में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडीयों को चुना गया है |

 

अब बात कर लें इस सीरीज की तो इसमें और भी ऐशे खिलाड़ी है जिन्हें मौका दिया गया है उनमें यशस्वी जायसवाल , शिवम् दुबे , प्रसिद्ध कृष्णा तिलक वर्मा और जितेश शर्मा हैं ये सभी खिलाड़ी इस बार के आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किये थे |

आपको क्या लगता है की रिंकू सिंह के फॉर्म को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस बार के एशिया कप और वर्ल्ड कप में चुना जायेगा , हमें कमेन्ट कर जरुर बताएं |

#INDvIRE :- jasprit bumrah(c),ruturaj gaikwad(vc),yashasvi jaiswal,tilak varma,riku singh,sanju samson(wk),jitesh sharma(wk),shivam dube,w sundar,shahbaz ahmed,ravi bishnoi,prasidh krishna,arshdeep singh,mukesh kumar,avesh khan

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *