इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन होना है. ESPNCricinfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक 23 दिसंबर को कोच्ची में IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. बुधवार को आए रिपोर्ट के अनुसार इस बार ऑक्शन में एक अतिरिक्त बदलाव होगा. इस बार हर टीम को 5 करोड़ रूपए अतिरिक्त मिलेंगे यानी फ्रेंचाइजियों का कुल बजट 90 करोड़ से 95 करोड़ हो गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने सभी 10 टीमों को खिलाड़ियों को रिलीज़ या रिटेन करने के लिए 15 नवंबर का डेडलाइन दिया है.
पिछले साल हुआ मेगा ऑक्शन के बाद पंजाब किंग्स(PBKS) के पास सबसे अधिक पैसे(3.45 करोड़) बचे हैं जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) ने अपने सारे खर्च कर दिए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) के पास 2.95 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के पास 1.55 करोड़ रूपए, राजस्थान रॉयल्स(RR) के पास 0.95 करोड़, और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के पास 0.45 करोड़ रूपए बचे हैं.
चैंपियन गुजरात टाइटन्स(GT) के पास 0.15 करोड़ रूपए बचे हैं जबकि तीन टीम मुंबई इंडियन्स(MI), सनराइजर्स हैदराबाद(SRH), और दिल्ली कैपिटल्स(DC) सबके पास 0.10 करोड़ रूपए शेष हैं.
इस साल फरवरी में मेगा ऑक्शन हुआ था, जिसमें 217 स्लॉट में 204 खिलाड़ी बिके थे. पिछले साल ही 2 नई टीम गुजरात और लखनऊ की आईपीएल में एंट्री हुई है. मेगा ऑक्शन में 107 कैप्ड प्लेयर थे और 97 अनकैप्ड. कुल रूपए जो खर्च हुए थे वो थे 551.7 करोड़ रूपए थे. मेगा ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ियों में 137 भारतीय, और 67 ओवरसीज खिलाड़ी थे.