भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वन-डे मुकाबले में बिहार के लाल ईशान का किशन के बल्ले से रन निकल रही है. इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. भारत की तरफ से मैच की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और सलामी जोड़ी बहुत ही जल्द टूट गई. शिखर धवन महज 3 रन बनाकर पवेलियन चले गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली और ईशान किशन की जोड़ी ने मिलकर खबर लिखे जाने तक 23 ओवर 148 रन बना लिया था. वहीं ईशान किशन ने 103 गेंद में 157 रन की शानदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 17 चौके और 8 छक्के लगाए वहीं विराट कोहली ने 54 गेंद में 50 बनाए. विराट कोहली ने 4 चौके भी लगाए. वहीं ईशान किशन ने 126 गेंद में 200 रन की शानदार पारी खेली है.
आपको बता दें कि इस मैच में बिहार के लाल ईशान किशन ने 49 गेंद में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. इस मैच में भारत और बांग्लादेश की तरफ से दो-दो बदलाव देखने को मिला है. भारत की तरफ से ईशान किशन को खेलने का मौका मिला तो वहीं कुलदीप यादव को भी तीसरे वन-डे मैच मे खेलने का मौका मिला है. जबकि बांग्लादेश की टीम में यासिर अली और तस्कीन अहमद को खेलने का मौका मिला. आपको बता दें कि भारत की टीम पहले ही 0-2 से यह सीरीज गंवा चुकी है.