ईशान किशन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 3 अर्द्धशतक जड़कर शानदार प्रदर्शन किया और नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया , उन्होंने तीनों मैच में अर्द्धशतक जड़कर टीम को एक ठोस शुरुआत दिलाने में अहम रोल निभाया | इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने तीन परियों में 184 रन बनाए हैं | तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार शुरुआत करते हुए 64 गेंदों पर 77 रन की तूफानी पारी खेली, और मैन ऑफ़ द सीरीज भी रहें हैं |टीम इंडिया ने तीसरा मुकाबला 200 रन के बड़े अंतर जीता और सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा भी कर लिया | इस सीरीज के तीनों हीं मुकाबले में ईशान को ओपनिंग करने का मौका मिला उन्होंने इस दौरान 52, 55, और 77 रन की पारी खेली, इसको देखते हुए वर्ल्ड कप में उनकी जगह पक्की हो गयी है |
आपको बता दे की , ईशान किशन ने अब तक वनडे की 16 पारियों में 46 की औसत से 694 रन बनाए हैं इसमें एक शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल है, टी-20 में ईशान ने 27 मैचों में 653 रन बनाये है , जिसमें उनके चार शतक शामिल है |
वे वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों में तीन अर्द्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बैटर बन गये हैं | ईशान किशन ने एम एस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया, धोनी भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैच में तीन अर्द्धशतक नहीं लगा सके थे |
ईशान किशन वनडे में छठी बार ओपनिंग करने उतरे , वे भारत के पहले ऐशे ओपनर बन गये है जिसने छह पारियों में सबसे अधिक रन बनाया हो , ईशान के 6 पारियों में 427 रन हो गये हैं इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है , सचिन ने 6 पारियों ने 327 रन बनाए थे , इसके अलावा गिल ने 323 जबकि श्रीकांत 267 रन बनाने में सफल रहे थे |
पोस्ट मैच के बाद ईशान काफी नाखुश दिखें उन्होंने कहा की एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद एक बड़ी पारी में उसे तब्दील नहीं कर सके, इस बात का हमेशा मलाल रहेगा , उनके सीनियर खिलाडीयों ने भी कहा था की क्रिच पर ज्यादा टिकना , इसी बात को लेकर वे नाखुश थे , आगे उन्होंने कहा की मेरी कोशिश यही होगी की जब मैं सेट हो जाऊ तो एक बड़ी पारी खेलकर हीं वापस आउ | उनके इस शानदार फॉर्म को देखते हुए वर्ल्ड कप में भी लगभग जगह पक्की हो गयी है |
आपको क्या लगता है वर्ल्ड कप में ईशान किशन को खिलाना चाहिए या नहीं और साथ में ये भी बताएं की किस नंबर पे उन्हें खिलाना चाहिए |