‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी’, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है. इस टेस्ट सीरीज का आयोजन भारत में ही हो रहा है और सीरीज में कुल 4 टेस्ट खेले जाएंगे. बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम रवाना भी हो गई है. ये टेस्ट सीरीज भारत के नजरिए से काफी अहम है, क्योंकि इसमें लाजवाब प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023(WTC 2023) फाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग साफ हो जाएगा. भारत ने शुरुआती 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है लेकिन इसी बीच टीम को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Shreyas Iyer ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं वहीं दूसरे टेस्ट में भी उनके खेलने को लेकर संशय की स्थिति है.

बाहर हुए श्रेयस अय्यर, सूर्या करेंगे डेब्यू ?

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलु सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. श्रेयस के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले फिट होने की संभावना है, इस समय वो बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकैडमी(NCA) में रिहैब से गुजर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई इंजेक्शन लेने के बावजूद अय्यर के पीठ के निचले हिस्से में अभी भी दर्द है. ऐसे में उन्हें कम से कम दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है. अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक खबर के मुताबिक़ श्रेयस अय्यर अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, जिस चलते वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. अंग्रेजी अखबार को एक सोर्स ने कहा, “उनकी(श्रेयस अय्यर) चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है जिसके चलते वे पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. वहीं उनके दूसरे टेस्ट में भी खेलने पर संशय है.”

श्रेयस अय्यर के बाहर होने से अब सूर्यकुमार यादव के लिए टेस्ट डेब्यू का रास्ता साफ हो गया है. श्रेयस अय्यर की जगह खेलने के लिए सबसे बड़े दावेदार के रूप में सूर्या को ही देखा जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अय्यर की जगह सूर्या ही खेले थे. यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

9-13 फरवरी – पहला टेस्ट (नागपुर)
17-21 फरवरी – दूसरा टेस्ट(दिल्ली)
1-5 मार्च – तीसरा टेस्ट(धर्मशाला)
9-13 मार्च – चौथा टेस्ट(अहमदाबाद).

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए टीम

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (wk), इशान किशन (wk), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा*, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
* जडेजा के फिटनेस पर निर्भर
नोट – यह शुरुआती 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत का स्क्वाड है.

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *