Placeholder canvas

IPL 2023 : जडेजा ने किया कमाल, 28 मैचों से चले आ रहे स्ट्रीक को तोड़ा

Bihari News

IPL 2023 के 29वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके. अपने कोटे के 4 ओवरों में उन्होंने सिर्फ 22 रन खर्च किए थे. जडेजा की दमदार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने हैदराबाद की टीम को निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 134 रनों पर रोक दिया. जवाब में सलामी बल्लेबाज डिवॉन कॉनवे के नाबाद अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत चेन्नई की टीम ने लक्ष्य को 8 गेंद रहते हासिल कर लिया. कॉनवे ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली थी लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जडेजा को मिला. इस तरह वह सीजन में 2 ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जी हां इससे पहले 28 मुकाबलों में 28 अलग-अलग खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बने थे. कोई खिलाड़ी 2 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ नहीं बन पाया था लेकिन जडेजा ने दूसरी बार खिताब जीतकर इस स्ट्रीक को तोड़ा है.

जडेजा ने SRH के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, और मयंक अग्रवाल का शिकार किया. इससे पहले जडेजा मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सीजन के 12वें मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे.

आईपीएल 2023 मेंअभी तक बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ की लिस्ट

मैच-1 : गुजरात बनाम चेन्नई – राशिद खान
मैच-2 : पंजाब बनाम कोलकाता – अर्शदीप सिंह
मैच-3 : लखनऊ बनाम दिल्ली – मार्क वुड
मैच-4 : राजस्थान बनाम हैदराबाद – जोस बटलर
मैच-5 : बैंगलोर बनाम मुंबई – फाफ डु प्लेसिस
मैच-6 : चेन्नई बनाम लखनऊ – मोइन अली
मैच-7 : गुजरात बनाम दिल्ली – साईं सुदर्शन
मैच-8 : पंजाब बनाम राजस्थान – नाथन एलिस
मैच-9 : कोलकाता बनाम बैंगलोर – शार्दुल ठाकुर
मैच-10 : लखनऊ बनाम हैदराबाद – क्रुणाल पांड्या
मैच-11 : राजस्थान बनाम दिल्ली – यशस्वी जायसवाल
मैच-12 : चेन्नई बनाम मुंबई – रविंद्र जडेजा

मैच-13 : कोलकाता बनाम गुजरात – रिंकू सिंह
मैच-14 : हैदराबाद बनाम पंजाब – शिखर धवन
मैच-15 : बैंगलुरु बनाम लखनऊ – निकोलर पूरन
मैच-16 : दिल्ली बनाम मुंबई – रोहित शर्मा
मैच-17 : चेन्नई बनाम राजस्थान – आर अश्विन
मैच-18 : पंजाब बनाम गुजरात – मोहित शर्मा
मैच-19 : कोलकाता बनाम हैदराबाद – हैरी ब्रूक
मैच-20 : बैंगलोर बनाम दिल्ली – विराट कोहली
मैच-21 : लखनऊ बनाम पंजाब – सिकंदर रजा
मैच-22 : मुंबई बनाम कोलकाता – वेंकटेश अय्यर
मैच-23 : गुजरात बनाम राजस्थान – शिमरन हेटमायर
मैच-24 : बैंगलोर बनाम चेन्नई – डेवोन कॉन्वे
मैच-25 : हैदराबाद बनाम मुंबई – कैमरून ग्रीन
मैच-26 : राजस्थान बनाम लखनऊ – मार्कस स्टॉयनिस
मैच-27 : बैंगलोर बनाम पंजाब – मोहम्मद सिराज
मैच-28 : कोलकाता बनाम दिल्ली – इशांत शर्मा
मैच-29 : चेन्नई बनाम हैदराबाद – रवीन्द्र जडेजा.

यह रवीन्द्र जडेजा का आईपीएल में कुल 13वां ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड है. विश्व के सबसे बड़े और लोकप्रिय टी20 लीग में सबसे अधिक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में जडेजा संयुक्त रूप से गौतम गंभीर के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. इस सूची में टॉप पर मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 19 बार खिताब अपने नाम किया है.

आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने वाले भारतीय

19 – रोहित शर्मा
17 – एमएस धोनी
16 – युसूफ पठान
15 – विराट कोहली
14 – सुरेश रैना
13 – गौतम गंभीर
13 – रवीन्द्र जडेजा.

वहीं अगर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे अधिक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में जडेजा धोनी के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

15 – एमएस धोनी
13 – रवीन्द्र जडेजा
12 – सुरेश रैना
10 – माइकल हसी
8 – ऋतुराज गायकवाड़.

Leave a Comment