भारतीय आलराउंडर रविन्द्र जडेजा आसीसी के फाइनल मुकाबले रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है और वे आसीसी के खिताबी मुकाबले में रनों के मामले में शीर्ष पांच भारतीय बल्लेवाजों में शामिल हो गये हैं | अगर जडेजा की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात की जाए तो इन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच श्रीलंका के खिलाफ 2009 में फाइनल मुकाबले में किया था जहाँ जडेजा ने नाबाद 60 रन की पारी खेली थी हालाँकि वह मैच भारत हार गया था | 2009 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के विरुद्ध जडेजा काफी स्लो खेले थे जिससे उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था | जडेजा अभी तक भारत के लिए 62 टेस्ट , 172 वनडे और 64 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं , टेस्ट मैच में जडेजा का उच्चतम स्कोर 175 रन , वनडे में 87 और टी-20 में 46 रन है | वहीं गेंदवाजी में जडेजा टेस्ट मैच में 267 विकेट , वनडे में 192 विकेट और टी-20 में 51 विकेट लिए हैं |
जडेजा के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड हैं जैसे की टेस्ट मैच में सातवें या उससे निचे बल्लेवाजी करते हुए सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेवाज हैं वो इस नंबर पे 175 रनों की नाबाद पारी खेली है जिसमे उन्होंने कपिल देव के 35 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था | उनके नाम एक और रिकॉर्ड है , तीनों फोर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के भारतीय गेंदवाजी का , इनसे पहले यह रिकॉर्ड बिशन बेदी के नाम था | रविन्द्र जडेजा अभी वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर वन टेस्ट आलराउंडर भी हैं |
हम बात कर रहे हैं जडेजा की आसीसी के फाइनल में सबसे ज्यादा रनों की जिसमे उन्होंने सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह को पीछे छोड़ दिया है | जडेजा ने हाल हीं में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया है उस मुकाबले में जडेजा ने 48 रन की पारी खेली थी जिससे वे आसीसी के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पांच भारतीय बल्लेवाजों में शामिल हो गये हैं |
आसीसी के फाइनल मुकाबले सबसे ज्यादा रन की सूची में विराट कोहली 231 रन , गौतम गंभीर 172 रन, रोहित शर्मा 147 रन ,सौरव गांगुली 141 रन , रविन्द्र जडेजा 127 रन , वीरेन्द्र सहवाग 120 रन , युवराज सिंह 110 रन , एम एस धोनी 105 रन, और सचिन तेंदुलकर ने 98 रन बनाये हैं | आसीसी के फाइनल मुकाबले सबसे ज्यादा विराट कोहली ने रन बनाये हैं वें 7 बार आसीसी का फाइनल मुकाबला खेल चुके हैं और 231 रन बनाये हैं |
आपको क्या लगता है रविन्द्र जडेजा आसीसी के फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर के 172 रनों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं हमें कमेंट कर जरुर बताएं |