इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का काउंटडाउन शुरू हो गया है. IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से हो जाएगा . 16वें सीजन से पहले लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स को तगड़ा झटका लगा है. टीम के प्राइम तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah इंजरी के चलते लीग से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं, उन्होंने सितंबर, 2022 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, इसके बाद से वो क्रिकेट से दूर हैं. बुमराह एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 भी नहीं खेल पाए थे.

IPL 2023 से बाहर हुए बुमराह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने ‘इनसाइडस्पोर्ट्स’ को बताया, “उसकी परिस्थिति अच्छी नहीं है और उसमें सुधार भी नहीं आ रहा है. स्ट्रेस बैक फैक्चर के लिए उन्हें सर्जरी का सुझाव है. लेकिन इससे उबरने में 4-5 महीने लगेंगे, इस वजह से वो सर्जरी को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं. लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है, इसलिए मेडिकल टीम ने उन्हें सर्जरी का रास्ता अपनाने की सलाह दी है. इस तरह एक मौका होगा कि वह विश्व कप के लिए फिट हो सकते हैं.”

जसप्रीत बुमराह चाहे भारत के हों या फिर फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स के, दोनों टीमों के वो प्राइम गेंदबाज हैं और उनके बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2022 में मुंबई की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था लेकिन बुमराह ने हमेशा की तरह बेजोड़ गेंदबाजी की थी. पिछले सीजन 14 मैचों में बुमराह ने 25.53 की औसत से कुल 15 विकेट चटकाए थे. चोट की गंभीरता को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है.

बुमराह का करियर

जसप्रीत बुमराह ने अबतक भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.99 की औसत से 128 टेस्ट विकेट, 24.30 की औसत से 121 वनडे विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में बुमराह ने कुल 70 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल की बात करें तो बुमराह ने अबतक 120 मैचों में 23.31 की औसत और 7.4 की इकॉनोमी से 145 विकेट झटके हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *